Bihar Road: बिहार की ग्रामीण सड़कों की तस्वीर अब लगातार बदल रही है. बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत ग्रामीण कार्य विभाग ने 40 हजार 250 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत और रखरखाव की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. जिसके तहत 36,372 किलोमीटर से अधिक सड़कों का कायाकल्प किया जा चुका है.
16,166 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत को स्वीकृति
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अब तक 16,166 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत को स्वीकृति मिली है. जिसकी कुल लंबाई 40,250 किलोमीटर से अधिक है. इस कार्य पर 18,963 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होंगे. बता दें कि इसमें से 15,342 सड़कों की प्रारंभिक मरम्मत हो चुकी है. इसकी लंबाई 36,855 किलोमीटर से भी अधिक है.
जिलावार आंकड़े
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत पूर्वी चंपारण में 2363 किलोमीटर से भी अधिक सड़कों के कायाकल्प का कार्य किया जा चुका है. वहीं दूसरे स्थान पर पश्चिम चंपारण है, यहां अब तक 1979 किलोमीटर से भी अधिक सड़कों के रखरखाव का काम पूरा किया जा चुका है. इसके बाद मुजफ्फरपुर जिले में 1626.65 किलोमीटर, सारण में 1560.84 किलोमीटर, समस्तीपुर में 1389.73 किलोमीटर, रोहतास में 1358.90 किलोमीटर, गया में 1358.69 किलोमीटर, वैशाली में 1346.46 किलोमीटर, पटना में 1327.37 किलोमीटर और मधुबनी में 1223.01 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव का कार्य किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ग्रामीण सशक्तिकरण का माध्यम बनी सड़कें
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि बिहार ग्रामीण सड़क अनुरक्षण नीति 2018 के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने का हमारा संकल्प पूरा हो रहा है. यह सिर्फ योजना नहीं, ग्रामीण सशक्तिकरण का भी माध्यम है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शुरू हुआ सिक्स लेन सड़क का निर्माण, जाम की समस्या होगी छू-मंतर
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान