Bihar Sand: बिहार में शुरू होगा बालू खनन का काम, जानें होम डिलीवरी को लेकर क्या है प्लान
Bihar Sand राज्य में कुल 891 बालू घाट है. इनमें 488 पीला और 403 सफेद बालू के घाट है. इसमें से 236 घाटों से खनन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है. अन्य घाटो की बंदोबस्ती सहित पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है.
By RajeshKumar Ojha | October 15, 2024 6:59 AM
Bihar Sand: बिहार में 16 अक्तूबर से करीब 236 घाटों से बालू खनन और बिक्री शुरू होगी. खान एवं भूतत्व विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. फिलहाल एनजीटी के निर्दश पर 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू खनन बंद है. 15 जून को बालू खनन बंद होने के पहले तक राज्य मे करीब 152 घाटों से बालू खनन हो रहा था. ऐसे मे 16 से बालू खनन शुरू होने पर करीब 55 फीसदी घाटो की संख्या मे बढ़ोतरी हो जायेगी.
सूत्रों के अनुसार राज्य में कुल 891 बालू घाट है. इनमें 488 पीला और 403 सफेद बालू के घाट है. इसमें से 236 घाटों से खनन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है. अन्य घाटो की बंदोबस्ती सहित पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है.
राज्य सरकार का मकसद अधिक से अधिक घाटो से बालू का खनन शुरू करना है. इससे आम लोगो को निर्माण कार्य के लिए कम समय मे उचित कीमत पर बालू उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही राज्य सरकार को राजस्व मे भी बढ़ोतरी हो सकेगी. बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों के चारो तरफ लाल रंग की 20 इंच चौड़ी पट्टी पेट करना होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.