Bihar School: शिक्षा विभाग के पैमाने पर खरे उतरे 61 शिक्षक, ACS सिद्धार्थ ने किया सम्मानित
Bihar School: बिहार सरकार की ‘टीचर ऑफ द मंथ’ योजना के तहत अप्रैल माह में राज्य के 61 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. यह कदम शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और शिक्षकों को प्रेरित करने की दिशा में प्रभावशाली साबित हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 30, 2025 7:56 AM
Bihar School: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की गुणवत्ता को सुधारने और शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए ‘टीचर ऑफ द मंथ’ योजना की शुरुआत की है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर अप्रैल महीने के लिए राज्य भर के 61 शिक्षकों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है. यह पहल शिक्षकों में नई ऊर्जा भरने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
जिलेवार चयनित शिक्षक
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गई सूची के अनुसार, वैशाली जिले के जनदाहा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चक्काजायब के शिक्षक मो. अजहर को ‘टीचर ऑफ द मंथ’ का सम्मान मिला है. इसी तरह सुपौल के जगतपुर मध्य विद्यालय की दीप शिखा, छातापुर के केवला प्राथमिक विद्यालय के नरेश कुमार निराला, सीतामढ़ी के परसौनी मध्य विद्यालय की अनुराधा कुमारी और समस्तीपुर के दिघरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार ‘मृदुल’ भी इस सम्मान से नवाजे गए हैं.
प्रोत्साहन से बढ़ेगा शैक्षणिक स्तर
इस पहल के तहत समस्तीपुर के हुसनपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय मालदह के बैद्यनाथ रजक, पूर्णिया के मंझेलीहाट मध्य विद्यालय के बिरजू कुमार, कसवा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरबाड़ी मुसहरी टोला की उषा कुमारी, पूर्वी चंपारण के महंथ रामजी दास शशि भूषण दास प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका अनम शेख को भी शामिल किया गया है. इससे शिक्षकों के मनोबल में वृद्धि हो रही है और शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा मिल रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.