School Closed: ठंड को लेकर स्कूल बंद, बिहार के शिक्षकों को लेकर छलका इस डीएम का दर्द

School Closed नवादा डीएम को किसी ने ऐसा पोस्ट व्हाट्स अप पर भेजा था. जिसे उन्होंने अपने एक्स पर शेयर किया है. डीएम के इस पोस्ट को खूब लाइक किया जा रहा है.

By RajeshKumar Ojha | January 9, 2025 7:53 PM
an image

School Closed बिहार में ठंड को लेकर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद है. स्कूलों में क्लास वन से आठवीं तक की छुट्टी घोषित की गई है. इस दौरान बच्चों के स्कूल नहीं आना है. लेकिन इन स्कूलों के शिक्षकों को कड़कड़ाती ठंड में प्रत्येक दिन स्कूल पहुंचना है. सरकार के इस फैसला पर पूर्व शिक्षा निदेशक रह चुके नवादा डीएम ने शिक्षकों को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है. डीएम साहेब के इस मजेदार पोस्ट पर कई प्रकार की टिप्पणी भी आ रहे हैं.

ठंड से बच्चों की छुट्टी, शिक्षक को नहीं

ठंड से प्रदेश के करीब सभी स्कूलों में क्लास वन से आठवीं तक छुट्टी कर दी गई है. इससे बच्चों को तो राहत मिल गई है. लेकिन शिक्षक परेशान हैं. उनकी इसी परेशानी को लेकर नवादा के डीएम रवि प्रकाश ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मजेदार पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने शिक्षकों को स्कूल बुलाने को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ठंड बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए छुट्टी दे दीजिए लेकिन ऐसी छुट्टी मत दीजिए कि सिर्फ शिक्षक को आना पड़े.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि उनके पोस्ट में लिखा है कि रहिमन छुट्टी किजिए, अब ठंड बर्दाश्त ना होय ! पर ऐसी छुट्टी ना दिजिए, मात्र अध्यापक उपस्थित होय. 2016 बैच के आईएएस अफसर रवि प्रकाश ने जो पोस्ट शेयर किया है, वो इस बात पर है कि ठंड बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए छुट्टी दे दीजिए लेकिन ऐसी छुट्टी मत दीजिए कि सिर्फ शिक्षक को आना पड़े। उनके पोस्ट में लिखा है कि ‘रहिमन छुट्टी किजिए, अब ठंड बर्दाश्त ना होय ! पर ऐसी छुट्टी ना दिजिए, मात्र अध्यापक उपस्थित होय’

डीएम का पोस्ट लाइक किया जा रहा

नवादा डीएम को किसी ने ऐसा पोस्ट व्हाट्स अप पर भेजा था. जिसे उन्होंने अपने एक्स पर शेयर किया है. डीएम के इस पोस्ट को खूब लाइक किया जा रहा है. नवादा डीएम के पोस्ट से उन जिलों के डीएम के आदेश पर सवाल उठा है. जिन्होंने ठंड के कारण बच्चों को तो छुट्टी दी है, लेकिन टीचर को स्कूल आना जारी रखने कहा है. डीएम के पोस्ट के कमेंट में कई सरकारी कर्मचारी उनकी तारीफ कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि जब शिक्षा विभाग में जाएं तो तरह का आदेश जारी करवा दें.

ये भी पढ़ें.. Pravasi Bharatiya Diwas: विदेश की धरती पर बिहार के लाल कर रहे कमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version