बिहार के स्कूलों में अब छह दिन और मिलेगी छुट्टी, तीज पर दो दिन का अवकाश
Bihar School Holiday: शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सिद्धार्थ के आदेश में गठित कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है. पिछले साल के मुकाबले अब बिहार में छह दिन अधिक स्कूल में अवकाश होगा.
By Ashish Jha | August 5, 2024 2:39 PM
Bihar School Holiday: पटना. बिहार में स्कूल शिक्षकों की एक और मांग को शिक्षा विभाग ने मान लिया है. पूर्व प्रधान सचिव केके पाठक के समय हुई छुट्टियों को कटौती को रद्द करते हुए अवकाश की नयी सूची तैयार की गयी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सिद्धार्थ के आदेश में गठित कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है. पिछले साल के मुकाबले अब बिहार में छह दिन अधिक स्कूल में अवकाश होगा.
तीज पर अब दो दिनों का अवकाश
नयी सूची में तीज के मौके पर दो दिन अवकाश का प्रवधान किया गया है. वहीं गुरुनानक जयंती समेत पांच नये दिवसों पर छुट्टी की घोषणा की गयी है. इनमें रक्षाबंधन के दिन एक दिन की छुट्टी रहेगी. अनंत चतुरदर्शी को भी अब स्कूल में अवकाश रहेगा. इसी तरह जीतिया के दिन में स्कूल में एक दिन का अवकाश रहेगा. इसके अलावा गुरुनानक जयंती के दिन भी बिहार में अब स्कूल बंद रहेंगे.
विदित हो कि शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों की 23 दिनों की छुट्टियों में कटौती कर उसे 11 दिन कर दिया था और इससे संबंधित नई अवकाश तालिका घोषित की थी, तब विभाग ने दुर्गापूजा सहित अन्य पर्व-त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी. इस साल बिहार शिक्षा विभाग ने पिछले वर्षों में 20 दिनों के बजाय 30 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की घोषणा की. इस सत्र के दौरान स्कूलों में ईद-उल-फितर और ईद-उल-अज़हा पर तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे. बिहार राज्य के स्कूलों के लिए मकर संक्रांति, रक्षाबंधन, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी, राम नवमी, भाईदूज और शिवरात्रि जैसी छुट्टियों को नई अवकाश सूची से बाहर रखा गया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.