MDM निदेशालय ने बैंक को दिया निर्देश
MDM निदेशालय के निदेशक विनायक मिश्रा ने संबंधित बैंकों को निर्देश दिया है कि वे शुक्रवार तक नए प्रभारी शिक्षकों के हस्ताक्षर स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी करें. बैंक खातों से संबंधित कार्यवाही अब उन्हीं शिक्षकों द्वारा की जाएगी, जिन्हें मध्याह्न भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लिस्ट बैंक को पहले ही भेज दी गई है.
स्कूल खुलने के बाद बच्चों की होगी फोटोग्राफी
नई व्यवस्था के तहत प्रभारी शिक्षक स्कूल खुलने के एक घंटे बाद छात्रों की उपस्थिति का फोटो लेंगे और उसी आधार पर भोजन तैयार करवाएंगे. भोजन की तैयारी, बच्चों को खाना परोसना, उनकी उपस्थिति की फोटोग्राफी और रिपोर्टिंग का कार्य प्रभारी शिक्षक की जिम्मेदारी होगी. वे प्रतिदिन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करेंगे और तीन घंटी की ही कक्षाएं लेंगे. जिन विद्यालयों में शिक्षा समिति कार्यरत है, वहां समिति सचिव के रूप में प्रभारी शिक्षक बैंक खाता संचालित करेंगे. जहां समिति नहीं है, वहां एक अन्य शिक्षक के साथ खाता संचालन किया जाएगा.
ALSO READ: Transfer Posting: ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए Good News, 20 मई तक मिल जाएगा मनचाहा स्कूल!