बिहार के सरकारी स्कूलों में 28 से स्पेशल रीडिंग टेस्ट, ACS सिद्धार्थ का है ये खास प्लान

Bihar School: विशेष परीक्षा का आयोजन 28 से 30 अप्रैल के बीच में होगा. इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की विषयों की बुनियादी समझ को मजबूत करना है, ताकि आगामी कक्षाओं में पढ़ाई आसान हो सके.

By Ashish Jha | April 14, 2025 10:23 AM
an image

Bihar School: पटना. बिहार के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्रदान किए जाने को लेकर हर दिन कोई न कोई नई पहल की जाती है. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने अब एक और फरमान जारी किया है. इसके तहत कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों की रीडिंग दक्षता जांच परीक्षा होगी. इसके जरिए छात्रों की रीडिंग और पठन दक्षता की जांच की जाएगी. विशेष परीक्षा का आयोजन 28 से 30 अप्रैल के बीच में होगा. इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की विषयों की बुनियादी समझ को मजबूत करना है, ताकि आगामी कक्षाओं में पढ़ाई आसान हो सके.

दो पालियों में होगी परीक्षा

इस परीक्षा में विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषयों को शामिल किया गया है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 7 से 9 बजे और फिर दूसरी पाली 10 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी छात्रों की परीक्षा उनके वर्तमान कक्षा कक्ष में ही ली जाएगी. परीक्षा में पूर्व कक्षाओं में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे. अप्रैल माह में स्कूलों में पुराने पाठों का रिवीजन कराया जा रहा है, ताकि छात्र तैयारी के साथ परीक्षा में भाग ले सकें.

28 अप्रैल से होगी परीक्षा

शेड्यूल के अनुसार पहली परीक्षा 28 अप्रैल को सुबह (7-9 बजे), कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों के लिए गणित की होगी. उसी दिन 10 से 12 बजे, कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों का पर्यावरण अध्ययन और विज्ञान का एग्जाम होगा. 29 अप्रैल को सुबह (7-9 बजे) हिंदी और उर्दू की तो 10 से 12 बजे, कक्षा 2 से 8 तक संस्कृत और अहिंदी भाषाएं का एग्जाम होगा. 30 अप्रैल को सुबह (7-9 बजे) कक्षा 2 से 8 तक अंग्रेजी की परीक्षा होगी.

परीक्षा के एक घंटा पूर्व आयेगा प्रश्नपत्र

परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व ‘ई-शिक्षा कोष पोर्टल’ पर उपलब्ध कराए जाएंगे. अधिकतर विषयों की 20% सामग्री पूर्व कक्षाओं से जुड़ी होती है. ऐसे में यह रीडिंग टेस्ट छात्रों के लिए आधारभूत ज्ञान को पुनः सुदृढ़ करने का अवसर होगा. परीक्षा परिणामों के आधार पर छात्रों का वर्गीकरण किया जाएगा और उसी अनुसार उन्हें आगामी कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version