पहले गर्मी को देखते हुए बदला गया था समय
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 7 अप्रैल से 1 जून 2025 तक स्कूलों के संचालन के लिए विशेष शेड्यूल लागू किया था. इस दौरान स्कूलों का समय सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रखा गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
फिर से नियमित पढ़ाई
2 जून से 22 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं. छुट्टियों के बाद 23 जून से स्कूलों में पढ़ाई फिर से शुरू होगी, लेकिन सुबह जल्दी नहीं बल्कि निर्धारित नए समय सुबह 9:30 से 4 बजे तक.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सुबह 9.30 से 10 बजे तक विद्यालयों में प्रार्थना होगी. पहली घंटी 10 से 10.40 बजे तक चलेगी. दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 बजे तक चलेगी. तीसरी 11.20 से मध्याह्न 12 बजे तक चलेगी. टिफिन 12 से अपराह्न 12.40 बजे तक होगी. इस दौरान प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों को भोजन परोसे जाएंगे.
फिर 12.40 से 1.20 बजे तक चौथी घंटी चलेगी और 1.20 से 2 बजे तक पांचवीं घंटी चलेगी. 2 बजे से 2.40 बजे तक छठी, 2.40 से 3.20 बजे तक सातवीं और अंत में 3.20 से 4 बजे तक आठवीं घंटी चलेगी. इसके बाद छुट्टी और बच्चे अपने घर चले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पेपरलेस होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया, 1990 से 1995 तक के दस्तावेज होंगे स्कैन, हर रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन