संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में ढाई गुना की वृद्धि की है. अब उन्हें 400 रुपये की जगह प्रतिमाह 1100 रुपये पेंशन का भुगतान किया जायेगा. सरकार के इस फैसले से राज्य के कुल एक करोड़ 11 लाख से अधिक नि:शक्त पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा. पेंशन की बढ़ी हुई दर का भुगतान जून महीने से शुरू कर दिया है. जुलाई माह के पेंशन में उन्हे बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नि:शक्त लोगों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के मामले में बिहार अब देश के उन राज्यों में शुमार हो गया है, जहां एक करोड़ 11 लाख से भी अधिक लोगों को हर महीने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन के रूप में 1100 की राशि प्रदान की जा रही है. सरकार के इस निर्णय से बिहार को अब सालाना 9202.84 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय बोझ का वहन करना होगा. पेंशन में ढाई गुना वृद्धि से सरकार पर पड़ेगा “9202.84 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार समाज कल्याण के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पुरानी पेंशन की दर पर बिहार सरकार को प्रतिवर्ष कुल 5479.29 करोड़ रुपये के वित्तीय बोझ का वहन करना पड़ता था. इसमें 1438.72 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा और 4040.58 करोड़ रुपये का वहन बिहार सरकार को करना पड़ता था. बढ़ी हुई पेंशन दर से यानी 400 रुपये की जगह 1100 रुपये का भुगतान किये जाने से इन सभी पेंशन योजनाओं पर अब कुल 14682.13 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ सरकार को उठाना पड़ेगा. पेंशन योजनाओं में इजाफा करने से सरकार को सालाना 9202.84 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय बोझ का वहन करना होगा. सामाजिक सुरक्षा के तहत आधा दर्जन योजनाएं संचाालित बीते शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर सीधे 1100 रुपये करने का फैसला लिया गया है. बिहार में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कुल आधा दर्जन योजनाएं चलायी जा रही हैं. इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में कुल 35.59 लाख, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 6,32,596, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना में एक लाख 10 हजार, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 8,64,922, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत 9,65,269 और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 49,89,650 लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का भुगतान किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें