Bihar: तेजस्वी यादव को शांभवी चौधरी का करारा जवाब, बोली- काम करनेवाले के लिए हर मंत्रालय महत्वपूर्ण

Bihar : लोजपा की नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर करारा पलटवार करते हुए कहा है कि कोई मंत्रालय झुनझुना नहीं होता. काम करनेवाले मंत्रियों के लिए हर मंत्रालय बड़ा और महत्वपूर्ण होता है.

By Ashish Jha | June 13, 2024 12:04 PM
an image

Bihar : पटना. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार की नई कैबिनेट में बिहार के सांसदों को मिले मंत्रालय को छोटा बताने और उसे झुनझुना करार देने पर लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने राजद नेता और बिहार विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार पलटवार किया है. जदयू नेता अशोक चौधरी की बेटी और लोजपा की नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर करारा पलटवार करते हुए कहा है कि कोई मंत्रालय झुनझुना नहीं होता. काम करनेवाले मंत्रियों के लिए हर मंत्रालय बड़ा और महत्वपूर्ण होता है. शांभवी चौधरी ने कहा कि हमने एकजुट होकर सरकार बनाई है और यह सरकार पांच साल चलेगी. तेजस्वी यादव का काम है बोलना, वे बोलेंगे ही. उनका लोकसभा का दावा याद नहीं है, वे क्या सब दावा कर रहे थे. अब रिजल्ट आने के बाद सबकुछ क्लियर हो गया.

कोई मंत्रालय झुनझुना नहीं

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि मंत्रालय आवंटन में बिहार को कहीं न कहीं से झुनझुना थमा दिया गया है. बिहार ने इतने सांसद दिए, लेकिन क्या मिला? तेजस्वी यादव के इस बयान को मीडिया ने खबू चलाया. इसके बाद अब शांभवी चौधरी ने इसपर काफी सधे अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने जो कुछ कहा वो उनकी सोच को दिखाता है. कोई मंत्रालय बड़ा या छोटा नहीं होता है. काम करनेवाले के लिए हर मंत्रालय महत्पूर्ण होता है. सभी मंत्रालयों की समाज को बेहतर बनाने में अपनी अपनी भूमिका है.

Also Read: Bihar Weather: आधा बिहार हीटवेव की चपेट में, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

बिहार को आगे ले जाना हमसब का लक्ष्य

शांभवी चौधरी ने कहा कि जिन्हें काम से मतलब नहीं है उनके लिए कोई विभाग बड़ा-छोटा होता है. काम करने से मतलब है. बिहार को मिले सभी मंत्रालय महत्वपूर्ण हैं और काम करने वाला है. इन मंत्रालयों में काम से बिहार के गरीब जनता का भला होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है बोलना, तो वे बोलेंगे ही. हमलोगों को प्रधानमंत्री के काम को आगे बढ़ाना है. बिहार को जो मंत्रालय मिले हैं, वो बिहार के आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. बिहार को आगे ले जाना हम सबका लक्ष्य है. हम लोग उस दिशा में काम कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version