Bihar News: होली 2025 नजदीक है और बिहार में होली के लिए शराब खपाने की तैयारी में धंधेबाज भी जुट गए हैं. जबकि पुलिस इन शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर चुकी है. कई जिलों में पुलिस ने शराब के ठिकानों पर छापेमारी की है और शराब के खेप को नष्ट व बरामद किया गया. कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया.
गोपालगंज में होली के लिए जुटाए थे शराब, महिला गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन होली पर शराब की सप्लाई तेजी से बढ़ती है. जहरीली शराब से मौत का तांडव भी पूर्व में होली पर हो चुका है. चोरी-छिपे शराब खपाने वाले इन धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है. एकतरफ जहां होली के लिए शराब जमा करने में धंधेबाज जुटे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. गोपालगंज के मीरगंज थाने की पुलिस ने पिपरा खास में छापेमारी की और एक कार से 26 कार्टन शराब का खेप बरामद किया. थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि पिपरा खास गांव में होली के लिए शराब की खेप आ रही है जिसके बाद कार्रवाई की गयी. एक महिला को गिरफ्तार किया गया.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में अब पड़ेगी प्रचंड गर्मी, एसी-कूलर रखें रेडी, इन जिलों में लू की चेतावनी…
गोपालगंज में शराब की भट्टी को नष्ट किया गया
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा में अवैध शराब की भट्टी चल रही थी. यहां चोरी-छिपे शराब तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने सूचना मिलने पर यहां दबिश डाली और 2 भट्टी को नष्ट किया. करीब 15000 लीटर शराब को भी नष्ट किया गया.
अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी@bihar_police @BiharHomeDept @IPRDBihar @DigSaran @Dist_Gopalganj #HainTaiyaarHum#BiharPolice #Bihar #GopalganjPolice pic.twitter.com/tL6YaCQoSn
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) March 1, 2025
मोतिहारी में शराब धंधेबाज गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने भी शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. तुरकौलिया थाना क्षेत्र से 149 लीटर देशी चुलाई शराब और 2.5 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 धंधेबाज गिरफ्तार किए गए. जबकि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र से 324 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया.
शराब के विरुद्ध कार्रवाई…
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) March 1, 2025
.
.@bihar_police @Dm_Motihari @IPRDBihar @BiharHomeDept #Bihar #Motihari #Champaran pic.twitter.com/rGTJmaWDP9
मोतिहारी में एंटी लीकर टास्क फोर्स की कार्रवाई
मोतिहारी पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की. इस दौरान एंटी लीकर टास्क फोर्स ने शराब बनाने वाले ठिकानों पर दबिश डाली. कुल 43000 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किए गए. जबकि शराब की 7 भट्टी को भी ध्वस्त किया गया. 135 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया.
शराब के विरुद्ध ALTF की कार्रवाई…
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) March 1, 2025
.
.@bihar_police @Dm_Motihari @IPRDBihar @BiharHomeDept #Bihar #Motihari #Champaran pic.twitter.com/Y6jiWop8Lx
भोजपुर पुलिस ने 48 लोगों को गिरफ्तार किया
भोजपुर पुलिस ने भी शराब मामले में बड़ी कार्रवाई की है. करनामेपुर थानांतर्गत 102.680 लीटर विदेशी शराब एवं 02 बाइक के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. भोजपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शराब मामले में 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो शराब पीने या बेचने में लिप्त मिले. वहीं 2600 लीटर महुआ और 14 देशी शराब की भट्टी को नष्ट किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करी करने वाले के विरुद्ध #भोजपुर_पुलिस की कार्रवाई
— Bhojpur Police (@bhojpur_police) March 1, 2025
करनामेपुर थानांतर्गत 102.680 लीटर विदेशी शराब एवं 02 बाइक के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
"भोजपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर"#HainTaiyaarHum #BiharPolice @bihar_police @Bihar_PER pic.twitter.com/OxIEnKnwYt
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान