‘हेल्लो सर, मेरी सीट के नीचे…’ ट्रेन में सब्जी की बोरी के अंदर शराब का खेप, बिहार में तीन महिलाएं गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में ट्रेन के जरिए शराब का खेप चोरी-छिपे लाए जाते हैं. दो जगहों पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा है. तीन महिलाएं गिरफ्तार हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 26, 2025 11:28 AM
an image

Bihar Sharab News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन चोरी-छिपे शराब की खरीद-बिक्री के मामले सामने आते रहे हैं. शराब के खेप की सप्लाई के लिए तस्कर सड़क और रेल दोनों मार्गों का इस्तेमाल करते हैं. रेलमार्ग को ये तस्कर सेफ मानते हैं और ट्रेन में चोरी-छिपे शराब की खेप लेकर दूसरे जगह तक जाते हैं. ऐसे कुछ और मामले मिले हैं जहां ट्रेन के जरिए शराब का खेप पहुंचाया जा रहा था. तीन महिलाएं भी गिरफ्तार हुई हैं.

कविगुरु एक्सप्रेस से शराब बरामद

भागलपुर में अप कविगुरु एक्सप्रेस से 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होने की शिकायत भागलपुर आरपीएफ टीम को मिली.इस ट्रेन की स्लीपर बोगी में किसी व्यक्ति के द्वारा शराब ले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की गयी. शिकायत प्राप्त होने के बाद तुरंत शिकायतकर्ता से आरपीएफ ने संपर्क किया.

ALSO READ: Video: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर खूनी खेल का वीडियो, सनकी ने पिता-पुत्री को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया

महिला यात्री की सूचना पर ट्रेन में छापेमारी

महिला यात्री ने बताया कि वह हावड़ा से जमालपुर तक सफर कर रही थी. इस दौरान उसने देखा कि उसकी बोगी एस1 में सीट नंबर 50 के नीचे एक बैग में कोई भारी चीज रखी गयी है जो संदिग्ध है. जब इस शिकायत पर आरपीएफ ने कार्रवाई की तो सीट के नीचे शराब का खेप बरामद हुआ. उत्पाद विभाग भागलपुर को सूचना दे दी गयी. 11 बोतल शराब बरामद हुआ.

सब्जी की बाेरी में छिपाकर रखे शराब बरामद

दूसरी घटना बरौनी-कटिहार रेलखंड के मानसी स्टेशन की है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को मानसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर लगे हाटे बाजार ट्रेन से उतरी सब्जियों के बोरे की जांच की. इस दौरान सब्जी की बोरी में छिपाकर रखा गया विदेशी शराब व बीयर बरामद हुआ. बरामद शराब 323 लीटर है. वहीं पुलिस ने तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.

तीन महिलाएं गिरफ्तार

गिरफ्तार महिला मुंगेर जिला अंतर्गत लाल दरबाजा निवासी कैलाश सहनी की पत्नी विवेका देवी, बेला गंज गंगौर थाना निवासी सिकंदर सहनी की पत्नी ललिता देवी एवं बेगूसराय जिला अंतर्गत निमाचांदपुरा निवासी सचिन कुमार की पत्नी सवाना के रूप में की गयी. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब बरामद किया गया. मामले में तीन महिला को भी गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version