बाइक की पेट्रोल टंकी में भरी थी शराब, बिहार में तस्कर का जुगाड़ देखकर पुलिस भी हैरान

बिहार के नवादा में एक शराब धंधेबाज के जुगाड़ को देखकर पुलिस भी चौंक गयी. बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह उसने शराब शराब रखा था. पुलिस की आंखों में उसने धूल झोंकने की कोशिश की लेकिन उसके मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 18, 2025 1:09 PM
an image

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन चोरी-छिपे शराब की तस्करी धंधेबाज करते रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई में ऐसे कई धंधेबाज पकड़े जाते रहे हैं. पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए ये धंधेबाज अलग-अलग तरीक अपनाते हैं. कभी दूध टैंकर तो कभी तेल टैंकर में शराब की खेप छिपाकर लाते हैं. ऐसा ही एक मामला नवादा में सामने आया. पुलिस को एक बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह शराब भरी हुई मिली.

बाइक की तेल टंकी और सीट के नीचे शराब छिपाया

गोविंदपुर थाना क्षेत्र का ताजा मामला है. जहां माफियाओं ने बाइक की तेल टंकी और सीट के नीचे विदेशी शराब छिपाकर बिहार में तस्करी करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने शराब धंधेबाज की चालाकी को भांपकर उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

ALSO READ: राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ी थी शराब की बड़ी खेप, ट्रेन में हुई छापेमारी तो बिहार के 4 धंधेबाज धराए

झारखंड की ओर से आया तस्कर

दरअसल, गोविंदपुर थानाध्यक्ष के निर्देश पर शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान झारखंड सीमा से सटे दर्शन नाला के पास जब वाहनों की जांच चल रही थी तो एक संदिग्ध बाइक सवार झारखंड की ओर से आता दिखा.

पुलिस को देखा तो बाइक छोड़कर भागा तस्कर

पुलिस की नजर जब इस बाइक सवार पर गयी तो तस्कर भांप गया. वो घबराकर बाइक को दर्शन नाला के पास ही छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने तुरंत बाइक को कब्जे में लिया और थाने ले आयी. जब बाइक की तलाशी शुरू की गयी तो हैरान करने वाली हकीकत सामने आयी.

जुगाड़ से किया था तैयार, टंकी में तेल की जगह शराब

पुलिस ने जांच में पाया कि बाइक की तेल की टंकी में पेट्रोल की जगह विदेशी शराब भरा हुआ था. यही नहीं, बाइक की सीट के नीचे भी तस्कर ने शराब छिपाया था. बेहद चालाकी से बाइक को तस्करी के लिए ही तैयार किया गया था. असली तेल टंकी को हटाकर सीट के नीचे एक नकली टंकी तस्कर ने बनवाया था. यहीं से पाइप लगाकर इंजन तक उसे जोड़ा गया था. बाइक की जो वास्तविक टंकी थी उसमें शराब का खेप भरकर वो ले जाता था. पुलिस ने 19 बोतल शराब बाइक से जब्त किए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version