लगन से पहले बिहार में चांदी के रेट में भारी गिरावट, अभी और होगी सस्ती, कीमत जानिए…
Silver Rate: बिहार में चांदी के रेट में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. लगन से पहले चांदी में हुई बड़ी गिरावट से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी. पटना के बााजर में जानिए पांच दिनों के अंदर कितनी सस्ती हुई चांदी...
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 7, 2025 8:33 AM
Bihar Silver Rate: शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नजदीक है. जल्द ही शहनाइयों की आवाज गूंजने लगेंगी. शादी-लगन के लिए गहनों की खरीदारी करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. अगर आप चांदी की खरीदारी करने वाले हैं तो अभी चांदी का भाव गिरा हुआ है. पटना में चांदी का रेट पांच दिनों में 13 हजार रुपए से अधिक सस्ता हुआ है. पिछले पांच दिनों में चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी गयी है. हालांकि इससे निवेशकों की चिंता भी बढ़ी है.
चांदी क्यों हुई सस्ती?
चांदी के सस्ती होने के पीछे कई वैश्विक और स्थानीय कारण बताए जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों में स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 13500 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है.
एक अप्रैल को चांदी की कीमत 1,02,000 रुपए प्रति किलो थी. जो पांच अप्रैल को 88500 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी. इस तरह पांच दिन में चांदी की कीमत में 13500 रुपए प्रति किलो की गिरावट हुई है.
अभी और सस्ती हो सकती है चांदी
पटना में फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क शोरूम के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में चांदी के भाव में और गिरावट दर्ज करने की उम्मीद है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि चांदी के भाव गिरने से बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.