बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में 6 गिरफ्तार, स्कॉलर और ब्लूटूथ देकर नकल करवा रहा सेंटर का कर्मी भी धराया

Bihar Sipahi Bharti: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार में लिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. नालंदा में ब्लूटूथ देकर एग्जाम दिलवा रहे वीक्षक और कोचिंग संचालक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. किशनगंज में स्कॉलर धराए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2025 8:13 AM
an image

Bihar Sipahi Bharti Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बुधवार को राज्यभर में 15 लोगों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. इनमें 9 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया जबकि अभ्यर्थी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किए गए. नालंदा में वीक्षक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. किशनगंज में दो स्कॉलर धराए हैं. बुधवार को बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए 19838 पदों पर चयन के लिए प्रथम चरण की लिखित परीक्षा राज्य भर में आयोजित की गयी थी.

15 लोग कदाचार में धराए

राज्यभर में आयोजित यह परीक्षा लगभग सामान्य रूप से ही संपन्न हुआ. लेकिन 15 लोग कदाचार में लिप्त पकड़े गए. सभी जिलों में कुल 627 सेंटर बनाए गए थे. नालंदा जिले में नूरसराय थाना क्षेत्र के आरपीएस स्कूल, मकनपुर(प्राइवेट) परीक्षा सेंटर से हाइटेक नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए ये कदाचार कर रहे थे. धांधली कर रहे एक अभ्यर्थी समेत परीक्षा में वीक्षक( निगरानी करने वाला), कोचिंग संचालक तथा एक अन्य सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: बिहार में वज्रपात से 15 और लोगों की मौत, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर भी आसमान से काल बनकर गिरी बिजली

सेंटर पर तैनात लेखपाल और वीक्षक करा रहे थे धांधली

नालंदा में पकड़ाए इन धांधली करने वालों के पास से पुलिस ने स्मार्टफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, माइक्रो इयर डिवाइस समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. पुलिस अब स्कूल के निदेशक की भी भूमिका जांच रही है. परीक्षा सेंटर पर तैनात वीक्षक ने परीक्षार्थी उत्पलकांत को ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते हुए पकड़ा. उसे सेंटर पर तैनात लेखपाल और वीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने दिया था.

किशनगंज में स्कॉलर दे रहा था दूसरे का एग्जाम, गिरफ्तार

किशनगंज में भी केंद्रीय सिपाही चयन पार्षद द्वारा संचालित सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह एग्जाम देने के आरोप में बुधवार को दो फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया. दोनों जिला मुख्यालय के केंद्र में परीक्षा में शामिल होने आए थे. फर्जी अभ्यर्थी गुड्डू कुमार सौर बाजार का रहने वाला है जो सोनू कुमार की जगह परीक्षा देने चकला उत्क्रमित विद्यालय केंद्र में मौजूद था.

किशनगंज में दूसरे सेंटर पर भी धराया स्कॉलर

किशनगंज में धराया दूसरा अभ्यर्थी आदित्य राज है जो सिमरी बख्तियारपुर सहरसा का निवासी है. आदित्य राज शत्रुघ्न कुमार की जगह एग्जाम दे रहा था. जगन्नाथ स्कूल केंद्र पर इसे पकड़ा गया. बायोमैट्रिक जांच के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का खुलासा हुआ है.एसपी सागर कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version