बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. शेखपुरा पुलिस ने 20 जुलाई को हुई परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें अधिकतर फर्जी बायोमेट्रिक ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे थे. गिरफ्तार लोगों में मास्टरमाइंड गोरोलाल यादव (24 वर्ष) भी शामिल है जो नवादा जिले का रहने वाला है.
इन जिलों के आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड गोरेलाल नवादा जिले के गोविंदपुर के हरिनारायणपुर गांव का रहने वाला है. वहीं गोरेलाल के अलाव नवादा जिले के चार, शेखपुरा के सात, भोजपुर के दो, गयाजी जिले का एक परीक्षार्थी शामिल है. जिनमें दो महिला अभ्यर्थी भी हैं जो इस गिरोह का हिस्सा है.
ALSO READ: पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में एनकाउंटर, पुलिस ने दो अपराधियों को गोली मारकर गिराया
शेखपुरा पुलिस द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 12 मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
— Sheikhpura Police (@ShekhpuraPolice) July 21, 2025
.
.#sheikhpurapolice #HaiTaiyaarHum #Bihar #BiharPolice @bihar_police pic.twitter.com/UJJlUdy5ye
ऐसे धराए फर्जी ऑपरेटर
शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि बायोमेट्रिक के काम काम के संचालन का जिम्मा हैदारबाद की एक कंपनी सायनासोर को दिया गया था. इसमें स्थानीय युवाओं को भी रखा जाता है. सूचना के आधार पर परीक्षा शुरू होने से पहले सभी सेंटरों पर बायोमेट्रिक ऑपरेटर की जांच शुरू की गयी. इस्लामियां उच्च विद्यालय में बायोमेट्रिक ऑपरेटर की जांच में पाया गया कि सचिन कुमार की जगह फर्जी आइडी कार्ड बनाकर चिंटू कुमार काम कर रहा था. इसी सेंटर पर सिकंदर कुमार भी फर्जी ऑपरेटर बनकर काम करता धराया. दोनों ने पूछताछ में मास्टरमाइंड गोरेलाल यादव का नाम उगला.
गिरोह में 18 लोग, सभी सेंटरों पर सेटिंग की थी योजना
इस गिरोह में अन्य लोगों को शामिल करके सिपाही भर्ती परीक्षा में सभी सेंटरों पर परीक्षार्थियों से सेटिंग करके चीटिंग कराने की योजना बनायी गयी थी. इस गिरोह में शामिल 18 लोगों को चिन्हित किया गया है जिसमें 13 लोगों के साथ 2 परीक्षार्थी गिरफ्तार हुए हैं. इधर, पटना पुलिस ने भी बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले एक गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान