बिहार में सोलर प्लांट लगाइए, पूरा खर्च देगी सरकार! इन परिवारों के लिए सीएम नीतीश ने किया ऐलान…
Nitish Kumar Gifts: सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार के निर्धन परिवारों को सरकार सोलर प्लांट लगाने का पूरा खर्च देगी. अन्य परिवारों को भी सरकार सौर पावर संयंत्र लगाने में सहयोग करेगी.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2025 11:56 AM
बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. एकतरफ जहां घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान मुख्यमंत्री ने किया तो वहीं दूसरी ओर गरीब परिवारों को अब सौर संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार देगी. वहीं अन्य परिवारों को भी सरकार सौर संयंत्र लगाने में सहयोग करेगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है.
बिहार में फ्री बिजली का ऐलान
सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए राज्य सरकार पूरा खर्च उठाएगी. साथ ही अन्य परिवार के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. सीएम ने घोषणा की है कि बिहार में बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली फ्री मुहैया करायी जाएगी. यानी 125 यूनिट तक कोई शुल्क नहीं लगेगा. बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक परिवारों को इसका फायदा मिलेगा.
छत पर या सार्वजनिक स्थलों पर पावर प्लांट लगाने की योजना
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि अगले तीन साल में बिहार के इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर उसका लाभ इन परिवारों को दिया जाएगा. राज्य में अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने की ओर सरकार प्रयास करेगी.
बिहार के लोगों को सीएम की सौगात
बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में सरकार कई अहम फैसले ले रही है. खासकर नीतीश सरकार ने बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की जो सौगात दी है इसका लाभ डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ता ले सकेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.