Bihar Special Train: बिहार से 3 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, 2 की बढ़ाई गई अवधि, जानें टाइमिंग

Bihar Special Train: बिहार में इन दिनों गर्मी की छुट्टी के कारण लगातार ट्रेन में भीड़ को लेकर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया तो वहीं 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है.

By Preeti Dayal | June 3, 2025 11:43 AM
an image

Bihar Special Train: बिहार में लगातार रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया जा रहा है. ट्रेन में भीड़भाड़ की परेशानी यात्रियों को ना झेलनी पड़े इसे लेकर 3 जोड़ी और स्पेशल ट्रेन के चलाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही 2 अन्य स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया गया है.

इन तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

जिन 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया, उनमें सामिल है- साबरमती पटना साबरमती स्पेशल, हावड़ा रक्सौल हावड़ा स्पेशल और मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन स्पेशल के संचालन का फैसला लिया गया है. वहीं, इन सभी ट्रेनों के टाइमिंग की बात करें तो, साबरमती पटना साबरमती स्पेशल ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, टुण्डला, जयपुर, अजमेर मार्ग से चलायी जाएगी. गाड़ी संख्या 09457 साबरमती से 4, 11, 18 और 25 जून को शाम 6:10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गुरुवार को प्रयागराज, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए शुक्रवार को पटना पहुंचेगी. वापसी में 09458 पटना से 4, 11, 18 और 25 जून को सुबह 4:30 बजे चलेगी और अगले ही दिन साबरमती पहुंचेगी.

ये है स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग

हावड़ा रक्सौल हावड़ा स्पेशल ट्रेन की बात करें तो, यह सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा मार्ग से चलेगी. गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा से 7, 14, 21 और 28 जून को रात 11 बजे रवाना होगी और ठीक अगले ही दिन रक्सौल पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल से 8, 15, 22 और 29 जून को शाम 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी. तो वहीं, तीसरी स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन की बात करें तो, यह भागलपुर, किउल, नवादा, गया, डीडीयू, प्रयागराज मार्ग से चलेगी. 03435 मालदा टाउन से 2, 9, 16, 23 और 30 जून को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी. जिसके बाद गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार से 3, 10, 17, 24 जून और 1 जुलाई को दोपहर 3:45 बजे चलेगी.

दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन की बढ़ी अवधि

इधर, जिन दो स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है, वह उदयपुर सिटी फारबिसगंज उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन और माता वैष्णो देवी कटड़ा गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन है. इस तरह से देखा जाए तो लगातार ट्रेन में भीड़भाड़ की समस्या बनी हुई है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से भी तत्परता दिखाई जा रही है. इसके अलावा यात्रा से पहले टिकट लेने और अधिक जानकारी आईआरसीटीसी से लेने को लेकर अपील की जा रही है.

Also Read: Bihar Bhumi Survey: राजस्व कर्मियों की हो गई बल्ले-बल्ले, हड़ताल के बाद सरकार ने मान ली बात !

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version