ये दो दिन चलेगी ट्रेन
यह भी बता दें कि, इस स्पेशल ट्रेन की शुरूआत 19 मई से हो गई है, जो कि 10 जुलाई 2025 तक चलेगी. दिल्ली से यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी कि, सोमवार और गुरुवार को चलेगी. वहीं, दरभंगा से यह 20 मई यानी कि आज से 11 जुलाई 2025 तक मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी. ट्रेन कुल 16 फेरे लगाएगी.
ट्रेन की टाइमिंग और रूट
ट्रेन के टाइमिंग की बात करें तो, दिल्ली से ट्रेन सुबह 11 बजे रवाना होगी. यह अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी होते हुए अगले दिन सुबह 7:10 बजे छपरा पहुंचेगी. उसके बाद हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए दोपहर 1:10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. तो वहीं, वापसी में ट्रेन दरभंगा से दोपहर 3 बजे चलकर शाम 10:40 बजे छपरा और अगले दिन शाम 6:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
रेलवे यात्रियों से की गई अपील
खबर की माने तो, ट्रेन में टोटल 21 कोच होंगे. इनमें 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच हैं. यात्रियों को पर्याप्त सीटें उपलब्ध होंगी. रेलवे यात्रियों से अपील भी किया गया है कि, वे यात्रा से पहले टिकट बुक करें. साथ ही नियमों का पालन भी नियमित रूप से करें. ऐसे में इस ट्रेन से छपरा के लोगों को खास सहूलियत मिलेगी.
Also Read: Bihar Double Decker Road: दानापुर के पास बन रहा 1350 मीटर लंबा डबल डेकर पुल, जाम का झंझट होगा छू मंतर!