Bihar Special Train: रेलवे प्रशासन ने की बड़ी घोषणा, दिल्ली-दरभंगा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन छपरा से गुजरेगी

Bihar Special Train: बिहार में गर्मी की छुट्टी को देखते हुए कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया. इस बीच छपरा के लोगों के लिए अहम फैसला लिया गया है. दरअसल, दिल्ली-दरभंगा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब छपरा से होकर गुजरेगी.

By Preeti Dayal | May 20, 2025 1:16 PM
an image

Bihar Special Train: बिहार में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने को लेकर अहम फैसले लिए गए. इस बीच छपरा के लोगों को खास सहूलियत मिलने वाली है. दरअसल, रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि, दिल्ली और दरभंगा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन छपरा से होकर गुजरेगी. ट्रेन संख्या 04072/04071 द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के रूप में संचालित होगी. 

ये दो दिन चलेगी ट्रेन

यह भी बता दें कि, इस स्पेशल ट्रेन की शुरूआत 19 मई से हो गई है, जो कि 10 जुलाई 2025 तक चलेगी. दिल्ली से यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी कि, सोमवार और गुरुवार को चलेगी. वहीं, दरभंगा से यह 20 मई यानी कि आज से 11 जुलाई 2025 तक मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी. ट्रेन कुल 16 फेरे लगाएगी. 

ट्रेन की टाइमिंग और रूट

ट्रेन के टाइमिंग की बात करें तो, दिल्ली से ट्रेन सुबह 11 बजे रवाना होगी. यह अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी होते हुए अगले दिन सुबह 7:10 बजे छपरा पहुंचेगी. उसके बाद हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए दोपहर 1:10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. तो वहीं, वापसी में ट्रेन दरभंगा से दोपहर 3 बजे चलकर शाम 10:40 बजे छपरा और अगले दिन शाम 6:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

रेलवे यात्रियों से की गई अपील

खबर की माने तो, ट्रेन में टोटल 21 कोच होंगे. इनमें 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच हैं. यात्रियों को पर्याप्त सीटें उपलब्ध होंगी. रेलवे यात्रियों से अपील भी किया गया है कि, वे यात्रा से पहले टिकट बुक करें. साथ ही नियमों का पालन भी नियमित रूप से करें. ऐसे में इस ट्रेन से छपरा के लोगों को खास सहूलियत मिलेगी.

Also Read: Bihar Double Decker Road: दानापुर के पास बन रहा 1350 मीटर लंबा डबल डेकर पुल, जाम का झंझट होगा छू मंतर!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version