Bihar Sports: सभी जिलों में खुलेंगे स्पोर्ट्स एक्रिडिएशन सेंटर, मिलेंगी ट्रेनिंग से लेकर खेलकूद की तमाम सुविधाएं

Bihar Sports: बिहार सरकार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटी है. इसी क्रम में अब सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में स्पोर्ट्स एक्रिडिएशन सेंटर खोलने का फैसला किया है. इन सेंटर्स में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग, उपकरण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 16, 2025 11:08 AM
an image

Bihar Sports: बिहार में धीरे-धीरे खेल का इकोसिस्टम विकसित होने लगा है. एक तरफ जहां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी विकसित हो रहे हैं. इधर, खिलाड़ियों और खेल संगठनों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने केंद्र के सहयोग से सभी जिलों में स्पोर्ट्स एक्रिडिऐशन (खेलकूद मान्यता) सेंटर बनाने जा रही है, ताकि राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य स्पोर्ट्स एकेडमी की सहायता मिल सके. एक्रिडिटेशन सेंटर्स में खेलो इंडिया के तहत एथलीट को ट्रेनिंग, उपकरण और अन्य सुविधाएं अधिकतम आठ साल तक के लिए उपलब्ध करायी जाती हैं. 

एक्रिडिटेशन सेंटर द्वारा खेल संस्था को दी जाती है मान्यता

स्पोर्ट्स एक्रिडिटेशन सेंटर एक संगठन या संस्था है, जो किसी खेल कार्यक्रम या संस्था को मान्यता देती है. यह मान्यता यह सुनिश्चित करती है कि कार्यक्रम या संस्था निर्धारित मानकों का पालन करती है, जैसे कि उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण, नैतिकता और खेलों के प्रति सम्मान. एक मान्यता प्राप्त संस्था होने के कई फायदे हैं. उदाहरण के लिए, मान्यता प्राप्त संस्थाओं को अधिक मान्यता प्राप्त होती है, और वे खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्रदान कर सकते हैं. मान्यता प्राप्त संस्थाओं को वित्तीय सहायता और समर्थन भी प्राप्त हो सकता है.

पाटलिपुत्र खेल परिसर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा बिहार के लिए पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयन किया गया है. यहां एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन खेल विधा के लिए इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयन किया गया है.

ALSO READ: Pink Bus In Bihar: पिंक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम नीतीश, इन जिलों में महिलाओं को मिलेगी सुरक्षित यात्रा की सुविधा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version