बिहार के इन दो शहरों को जोड़ेगा ये नया हाईवे, बागमती और कोसी पर बन रहे पुलों से बदलेगा परिवहन का नक्शा

Bihar News: सहरसा और खगड़िया के बीच यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए स्टेट हाईवे-95 का निर्माण तेज़ी से जारी है. इस परियोजना के तहत बागमती और कोसी नदी पर पुल बन रहे हैं, जिससे कोसी अंचल को बड़ी राहत मिलेगी.

By Abhinandan Pandey | July 7, 2025 3:44 PM
an image

Bihar News: बिहार के सहरसा और खगड़िया जिलों के बीच सफर अब और सुगम होने वाला है. स्टेट हाईवे-95 के तहत मानसी से हरदी चौधारा तक बन रही सड़क से न केवल दोनों जिलों की दूरी घटेगी, बल्कि कोसी दियारा और फरकिया जैसे पिछड़े इलाकों के लोगों को भी पहली बार आधुनिक सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा. इस परियोजना के तहत बागमती और मृत कोसी नदी पर उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण तेज़ी से जारी है.

661 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह हाईवे

मानसी (खगड़िया) से लेकर हरदी चौधारा (सुपौल) तक का यह हाईवे 661 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. इसे वर्ष 2027 के जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन सड़क निर्माण विभाग का दावा है कि यह कार्य दिसंबर 2026 तक ही पूरा कर लिया जाएगा. इस हाईवे के निर्माण से सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और चौथम प्रखंडों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.

तेजी से चल रहा कोसी नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य

परियोजना के तहत फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. कुल आठ पायों में से अधिकांश तैयार हो चुके हैं, जबकि बरसात के बाद नदी के मध्य में अंतिम पाया खड़ा किया जाएगा. इसके अलावा सलखुआ प्रखंड स्थित गोरगामा रेलवे क्रॉसिंग पर एक आरओबी (रेल ओवरब्रिज) का निर्माण भी हो रहा है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की समस्या खत्म होगी.

फनगो से सिमरी बख्तियारपुर तक

लगभग 13 किलोमीटर सड़क और पुल-पुलियों का कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है. विभागीय एडमिन मैनेजर संजय राय के अनुसार, निर्माण की गुणवत्ता और गति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि समय से पहले प्रोजेक्ट पूरा किया जा सके.

यह हाईवे न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगा, बल्कि कृषि और व्यवसाय के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा. यह विकास कार्य आज़ादी के 75 वर्षों बाद कोसी अंचल को मिलने वाली एक बड़ी सौगात साबित होगा.

Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर बोले- ‘बिहार को बदलने वाला लड़का अब हमारे साथ’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version