आस्था ज्वेलर्स लूटकांड में बिहार STF की कार्रवाई, 24 घंटे के अंदर गिरफ्त में आए अपराधी

Bihar News: झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना इलाका स्थित आस्था ज्वेलर्स से करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट मामले में बिहार STF ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की 23 अंगूठी, 6 सोने के मंगल सूत्र, 1 सोने की ब्रेसलेट, 1 कार व 13820 रुपये नकदी बरामद हुए हैं.

By Rani | June 24, 2025 12:46 PM
feature

Bihar News: झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना इलाका स्थित आस्था ज्वेलर्स से सोमवार की शाम पांच करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट हुई थी. इस घटना से जुड़े 6 आरोपियों को बिहार पुलिस की एसटीएफ ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से चार को पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र से जबकि दो की गिरफ्तारी मोतिहारी जिले के छपवा इलाके से हुई है.  

लूट के सामान बरामद

पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की 23 अंगूठी, 6 सोने के मंगल सूत्र, 1 सोने की ब्रेसलेट, 1 कार व 13820 रुपये नकदी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में पटना सिटी का राहुल पटेल उर्फ डायमंड, बेतिया कुमारबाग का रौशन सिंह, वैशाली नगर का नितेश तिवारी, मोतिहारी केसरिया का आदित्य राज, मोतिहारी का प्रिंस कुमार सुमन और मुसाफिर हवारी शामिल हैं.

पांच करोड़ गहने समेत नकदी की लूट

बता दें कि चास थाना इलाके के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में सोमवार की शाम बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. शाम 6.15 बजे चार अपराधियों ने दुकान में घुसकर पांच करोड़ के जेवर समेत नकदी लूट लिए थे. इस पूरी वारदात को अंजाम सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही दिया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी 2 बाइकों से टाटा-धनबाद हाइवे की तरफ भाग निकले थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्राहक बनकर आए थे अपराधी

जानकारी मिली है कि 4 अपराधी ग्राहक बनकर आए थे. पहले तो दो अपराधी दुकान में घुसे. उसने हेलमेट हटाकर चांदी की अंगूठी दिखाने को बोला. दुकान में चांदी की अंगूठी नहीं रहने पर उसने सोने की अंगूठी दिखाने को कहा. इसी दौरान 2 और अपराधी दुकान में प्रवेश किए. उसने तुरंत ही पिस्टल निकाली और दुकान के मालिक समेत स्टाफ को भी कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने शोकेस से सोने-चांदी के जेवर समेत रुपए भी बैग में लेकर बाहर रेकी कर रहे सहयोगियों के साथ बाइक से भाग निकले थे.

इसे भी पढ़ें: युवाओं को साधने में जुटी कांग्रेस, अब बिहार में लगाएगी रोजगार मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version