लूट के सामान बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की 23 अंगूठी, 6 सोने के मंगल सूत्र, 1 सोने की ब्रेसलेट, 1 कार व 13820 रुपये नकदी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में पटना सिटी का राहुल पटेल उर्फ डायमंड, बेतिया कुमारबाग का रौशन सिंह, वैशाली नगर का नितेश तिवारी, मोतिहारी केसरिया का आदित्य राज, मोतिहारी का प्रिंस कुमार सुमन और मुसाफिर हवारी शामिल हैं.
पांच करोड़ गहने समेत नकदी की लूट
बता दें कि चास थाना इलाके के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में सोमवार की शाम बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. शाम 6.15 बजे चार अपराधियों ने दुकान में घुसकर पांच करोड़ के जेवर समेत नकदी लूट लिए थे. इस पूरी वारदात को अंजाम सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही दिया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी 2 बाइकों से टाटा-धनबाद हाइवे की तरफ भाग निकले थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ग्राहक बनकर आए थे अपराधी
जानकारी मिली है कि 4 अपराधी ग्राहक बनकर आए थे. पहले तो दो अपराधी दुकान में घुसे. उसने हेलमेट हटाकर चांदी की अंगूठी दिखाने को बोला. दुकान में चांदी की अंगूठी नहीं रहने पर उसने सोने की अंगूठी दिखाने को कहा. इसी दौरान 2 और अपराधी दुकान में प्रवेश किए. उसने तुरंत ही पिस्टल निकाली और दुकान के मालिक समेत स्टाफ को भी कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने शोकेस से सोने-चांदी के जेवर समेत रुपए भी बैग में लेकर बाहर रेकी कर रहे सहयोगियों के साथ बाइक से भाग निकले थे.
इसे भी पढ़ें: युवाओं को साधने में जुटी कांग्रेस, अब बिहार में लगाएगी रोजगार मेला