Bihar: बिहार के बच्चों को अब स्कूल में सिखाई जाएगी ‘पैसे की समझ’, यूनिसेफ और एससीईआरटी की साझेदारी

Bihar News: बिहार एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार की 'गुल्लक से बचत' मुहिम को अब राज्य के सभी माध्यमिक विद्यालयों में लागू किया जा रहा है. यूनिसेफ और एससीईआरटी द्वारा तैयार विशेष वित्तीय साक्षरता मॉड्यूल के तहत बच्चों को बचपन से ही पैसे की बचत, प्रबंधन और निवेश के सिद्धांत सिखाए जाएंगे.

By Paritosh Shahi | July 2, 2025 4:05 AM
an image

Bihar News: बिहार एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार की गुल्लक से बचत मुहिम अब सूबे के सभी माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगी. जिसमें बच्चों को गुल्लक से बचत का तरीका बताया जायेगा और बचत के जरिये गुल्लक को छोटा से बड़ा करने की प्रेरणा दी जायेगी. इससे बच्चे बचपन से ही पैसे के प्रबंधन और निवेश के सिद्धांतों को समझ सकेंगे. एससीइआरटी और यूनिसेफ ने मिलकर इस पहल के लिए एक वित्तीय विशेष साक्षरता मॉड्यूल तैयार किया है.

एक लाख से अधिक बच्चों के बीच बांट चुके हैं गुल्लक

चंदन ने बच्चों में गुल्लक के द्वार बचत करने के लिये वर्ष 2015 में साहेबगंज के राजेपुर लखना हाई स्कूल से इस मुहिम की शुरुआत की थी. अब तक वह मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना के स्कूलों में एक लाख से अधिक बच्चों के बीच गुल्लक बांट चुके हैं और उनका यह अभियान लगातार जारी है. चंदन ने इसके लिये सरकारी स्तर पर प्रयास करने की मांग की थी, जो अब साकार हो गयी है. शिक्षा विभाग विशेष साक्षरता मॉडयूल के तहत गणित की कक्षा में बच्चों को गुल्लक से बचत के साथ चक्रवृद्धि ब्याज और सरल ब्याज के बारे में बच्चों बतायेगा.

सूबे के 16 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

इस मॉड्यूल के आधार पर सभी स्कूलों में विशेष कक्षाएं चलायी जाएंगी. इसके लिये विभिन्न जिलों से चुने गए 16 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. यह नोडल शिक्षक अब अपने जिलों में अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक स्कूलों में विद्यार्थियों को बचत और वित्तीय साक्षरता के बारे में बतायेंगे. शिक्षक बच्चों को यह सिखाएंगे कि अगर उन्हें एक गुल्लक मिलता है, तो उसमे पैसे डाल कर कैसे अपनी बचत को एक सौ रुपया कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को वित्तीय लेन-देन करते समय किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिये, इसकी जानकारी भी दी जायेगी. बच्चों को यह सिखाया जायेगा कि चाहे उन्हें छोटी सी रकम ही क्यों न मिले, वे उसका दुरुपयोग नहीं करें, बल्कि सोच-समझकर बचत के रूप में जमा करें, जिससे वह रकम उनके भविष्य में जरूरत के समय काम आ सके.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले संयोजक

गुल्लक मुहिम के संयोजक चंदन कुमार ने कहा कि मैंने 2015 से गुल्लक मुहिम की शुरुआत की थी. अपने खर्चे से गुल्लक खरीदकर स्कूलों में बच्चों के बीच बांटना शुरू किया और बच्चों को बचत के लिये प्रोत्साहित किया. मेरा यह मुहित लगातार चल रहा है. अब कई स्कूलों में नामांकन के वक्त ही स्कूल प्रबंधक बच्चों को बचत के लिये गुल्लक दे रहे हैं. मेरी कोशिश थी कि सरकारी स्तर पर प्रयास हो तो बच्चों में बचत की प्रवृत्ति का विस्तार होगा. सरकार ने इसकी सुधी ली है. अब इसका और विस्तार होगा.

इसे भी पढ़ें: ‘बिना गलती से सजा दी गई, इस पर…’, परिवार और पार्टी से बेदखल होने के सवाल पर भावुक हुए तेज प्रताप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version