Bihar Suicide: कमरे से अचानक बहने लगा खून, दरवाजा खुलते ही फटी रह गई आंखें

Bihar Suicide: पटना के एक गेस्ट हाउस से युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसका खुलासा तब हुआ जब कमरे से अचानक खून निकलना शुरू हो गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

By Rani | May 2, 2025 1:10 PM
feature

Bihar Suicide: पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एक गेस्ट हाउस से युवक का शव बरामद किया गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान झारखंड के गिरिडीह निवासी सुमन यादव के रूप में हुई है. फुलवारी शरीफ के डीएसपी दीपक कुमार के अनुसार युवक पिछले 1 अप्रैल से शांति गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था. जानकारी मिली है कि 29 अप्रैल की रात 10.51 बजे तक युवक जगा हुआ था.

दरवाजा तोड़कर शव बरामद

1 मई की रात कमरे से खून बहता देख गेस्ट हाउस के मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना अध्यक्ष पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. घटना से जुटे सबूतों को इकट्ठा किया जा रही है. पहले तो डीएसपी दीपक कुमार घटनास्थल पर जाकर एफएसएल टीम को बुलाया. दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर युवका का शव बरामद किया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतक के परिजनों भी सूचित किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आत्महत्या के एंगल से हो रही जांच

प्राथिमक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. हालांकि मौत की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी. फुलवारी शरीफ डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े: बेऊर जेल में अनंत सिंह के साथ थे रीतलाल! आपराधिक नेटवर्क तोड़ने को भेजा गया भागलपुर जेल, प्रशासन ने दी थी ये रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version