Bihar Summer Vacation: बिहार में गर्मी के तेवर बेहद सख्त हैं. इसबार प्रचंड लू चलने के आसार हैं. मार्च महीने के शुरुआत में ही तापमान जिस तरह ऊपर चढ़ रहा है और पारा 35 से 40 डिग्री के बीच रह रहा है. इससे यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि गर्मी की मार आने वाले महीने में बेहद तेज होगी. वहीं बिहार के स्कूलों में गर्मी छुट्टी को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. सरकार ने पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक का एक और फैसला बदला है.
गर्मी छुट्टी को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
बिहार के स्कूलों में गर्मी छुट्टी को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बिहार में स्कूल से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर विधान परिषद में शिक्षा मंत्री बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने गर्मी की छुट्टियों पर भी सरकार के फैसले पर अपनी बात कही.
इसबार गर्मी छुट्टी में क्या बदलाव रहेगा?
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधान परिषद में कहा कि इसबार जब स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होगी तो वो पूरी तरह से ही छुट्टी रहेगी. अलग से किसी भी तरह के क्लास नहीं चलेंगे. यानी इसबार स्टूडेंट को बड़ी राहत यह होगी कि विशेष कक्षाएं नहीं चलेंगी और उन्हें स्कूल नहीं आना होगा.
ये भी पढ़े : आज आ रहा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
ये भी पढ़े : Bihar Board 12th Result 2025 LIVE : बिहार बोर्ड 12वीं तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट, यहां सबसे पहले करें चेक
के के पाठक का फैसला बदला
दरअसल, बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव जब आइएएस अधिकारी के के पाठक (KK Pathak) थे तो उन्होंने गर्मी छुट्टी के दौरान भी स्कूल में विशेष कक्षाओं को चालू रखवाया था. पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास होती थी. जिसका विरोध भी कई जगहों पर देखा जा रहा था. इस फैसले को इसबार सरकार ने बदल दिया है.
ALSO READ: बिहार के इन 40 हजार शिक्षकों का 6 दिन के अंदर होगा ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने बताया- कब किनका तबादला होगा…
बिहार में प्रचंड लू की संभावना
इसबार गर्मी के तेवर जिस तरह सख्त होने वाले हैं उसे लेकर मौसम विभाग की चेतावनी भी लगातार आ रही है. वहीं लगभग हर साल यह देखा जाता है कि सरकारी स्कूलों में कक्षा के दौरान गर्मी की चपेट में आकर बच्चे बेहोश हो जाते हैं. लू से मौत के मामले भी प्रदेश में आते हैं. इसबार गर्मी छुट्टियों के लिए सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी राहत की सांस लेंगे.