Bihar Teacher: “सचिवालय की परिक्रमा न करें…”, पटना पहुंचे नाखुश शिक्षकों को ACS ने लगाई फटकार

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को पटना जाकर ट्रांसफर से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने से मना किया है. एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जिलाधिकारियों को इस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 26, 2025 8:38 AM
an image

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ट्रांसफर से जुड़ी परेशानियों को लेकर पटना पहुंच रहे शिक्षकों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों को राज्य मुख्यालय आकर सचिवालय की परिक्रमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस विषय में सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.

विभाग का काम होता है बाधित

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से शिक्षा विभाग का दैनिक कार्य बाधित होता है. शिक्षकों की समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही सुनिश्चित किया गया है. ऐसे में शिक्षकों को अपने नजदीकी पदाधिकारी से संपर्क करना चाहिए न कि सीधे पटना आकर मुख्यालय का चक्कर लगाना चाहिए.

30 जून तक नए स्कूल में योगदान अनिवार्य

हाल ही में राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला किया है. करीब 1.30 लाख शिक्षकों को एक जिले या अनुमंडल से दूसरे में स्थानांतरित किया गया है. इन शिक्षकों को जिला आवंटन पहले ही मिल चुका है और अब स्कूल आवंटन की प्रक्रिया जारी है. विभाग ने साफ कर दिया है कि सभी ट्रांसफरशुदा शिक्षकों को 30 जून तक अपने नए स्कूल में योगदान देना होगा.

हालांकि, कुछ शिक्षक अपने ट्रांसफर से असंतुष्ट हैं. विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई शिक्षक 1 जुलाई तक नया योगदान नहीं देता है, तो उसका ट्रांसफर आदेश स्वतः रद्द हो जाएगा और वह अपने पुराने स्कूल में ही माना जाएगा.

ALSO READ: Bihar News: बंद पड़े CHC में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन, हालत देख गुस्से से हुए लाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version