Bihar Teacher: ACS सिद्धार्थ ने फिर लाया सख्त वाला नियम, हाजिरी बनाने के बाद नहीं कर पायेंगे ये काम  

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ एक बार फिर कड़े तेवर में दिख रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने फिर से सख्त वाला नियम ले आया है. दरअसल, कई बार एसीएस सिद्धार्थ के पास शिक्षकों के स्कूल से गायब होने के शिकायतें मिल रही थी. जिसके कड़ा एक्शन लेते हुए आदेश जारी कर दिया गया.

By Preeti Dayal | May 5, 2025 9:20 AM
feature

Bihar Teacher: बिहार में सरकारी शिक्षकों की मनमानी पर जल्द ही ब्रेक लगने वाली है. शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ पूरे तरीके से एक्शन मोड में हैं और एक बार फिर से उन्होंने कड़े तेवर दिखा दिए हैं. दरअसल, एसीएस एस सिद्धार्थ के पास शिक्षकों के स्कूल से गायब होने की शिकायत मिल रही थी. लगातार ऐसा मामला सामने आ रहा था कि, शिक्षक स्कूल में हाजिरी बनाने के बाद गायब हो जा रहे हैं.

शिक्षा विभाग की विशेष निगरानी

इस शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने कड़ा एक्शन लेते हुए आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने इस पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है. स्कूल के नजदीक रहने वाले शिक्षक अक्सर स्कूल में ऑनलाइन हाजिरी बनाकर गायब हो जा रहे थे. जिसके बाद एसीएस एस सिद्धार्थ ने इस मसले का नया उपाय निकाल लिया है. इसी के साथ एसीएस ने प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आदेश जारी कर दिया है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.   

प्रधानाध्यापक और डीईओ को नोटिस

बता दें कि, एसीएस सिद्धार्थ ने आदेश जारी किया, जिसके बाद अब जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है. साफ-साफ आदेश दिया गया है कि, स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर सख्त निगरानी रखा जाए और ऐसे लोगों को चिह्नित कर अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाए. ई-शिक्षा कोष एप के जरिये भी इसकी सूचना दी जा सकती है. यदि कोई भी शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब हो जाते तो उन्हें सीधे स्सपेंड किया जाएगा.

ई-शिक्षा कोष पर कर सकते हैं शिकायत 

बता दें कि, बच्चों की शिक्षा किसी भी कारण से बाधित ना हो, इसको लेकर शिक्षा विभाग की सजगता सामने आई. अपर मुख्य सचिव की ओर से कहा गया कि, स्कूल से हाजिरी बनाकर गायब हो जाने वाले शिक्षकों की शिकायत मिलने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही स्कूल में बेंच-डेस्क, चॉक, डस्टर या अन्य उपस्कर की खरीद के लिए राशि की कमी हो तो इसकी शिकायत पोर्टल पर भी कर सकते हैं. स्कूल में हर तरह की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. 

Also Read: Darbhanga Airport: इन 2 शहरों के लिए शुरू होने वाली है उड़ान सेवा, जल्द ही मिलेगी बड़ी खुशखबरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version