ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मिलेगी जानकारी
एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि, ट्रांसफर को लेकर जानकारी ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से मिल जाएगी. इसके साथ ही नए स्कूल को भी शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर देख सकते हैं. किसी को भी डीईओ कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, ज्वाइनिंग को लेकर कहा कि, शिक्षकों का ट्रांसफर लेटर मिलने के बाद 23 से 30 जून तक वे नए स्कूल में ज्वाइन कर लेंगे. इसे लेकर सभी जिलों के डीईओ को आदेश दिया गया है. ट्रांसफर को लेकर डीईओ को ही आदेश दिया गया है कि, वे सुनिश्चित करें कि तबादले के बाद सभी शिक्षक समय पर योगदान करें.
जिलों के डीईओ को दी जिम्मेदारी
इस दौरान एसीएस एस. सिद्धार्थ ने साफ कर दिया कि, शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए कहीं भी इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. बता दें कि, ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने अहम कदम उठाया और डिजिटल तरीके से पूरी प्रक्रिया को कराया जा रहा है. पोर्टल आधारित आवेदन, सत्यापन, वरीयता सूची और स्कूल आवंटन सहित सभी काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं. दरअसल, भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया अपनाई गई. ऐसे में बिहार के एक लाख तीस हजार शिक्षकों का ट्रंसफर होना है.
Also Read: IAS Promotion In Bihar: बिहार में 14 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, ADG कुंदन कृष्णन को भी मिला अतिरिक्त प्रभार