Bihar Teacher: बीपीएससी टीआरई-3 शिक्षकों की पोस्टिंग पर बड़ा अपडेट, ACS एस सिद्धार्थ ने बता दी तारीख

Bihar Teacher: मुख्य रूप में हमलोगों ने पोस्टिंग में यह ध्य़ान रखा है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां उनकी ज्वाइनिंग हो.ताकि बच्चों-शिक्षकों का अनुपात रहे.

By Ashish Jha | April 27, 2025 9:16 AM
an image

Bihar Teacher: पटना. बीपीएससी टीआऱई-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग पर बड़ा अपडेट आया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इसपर स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि अगले हफ्ते यह काम हो जाएगा. इन शिक्षकों की पोस्टिंग में एक खास बात का ध्यान दिया गया है. शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में शामिल होते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.

इसी सप्ताह काम होगा पूरा

दरअसल टीआरई-3 मोतिहारी के शिक्षक कृष्णा कुमार ने सवाल पूछा, टीआरई-3 की ज्वानिंग कब होगी. इस पर एस. सिद्धार्थ ने बताया कि हमलोगों ने तैयारी कर ली है. अगले सप्ताह शुक्रवार-शनिवार को ज्वाइनिंग का आदेश निकाल देंगे. मुख्य रूप में हमलोगों ने पोस्टिंग में यह ध्य़ान रखा है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां उनकी ज्वाइनिंग हो.ताकि बच्चों-शिक्षकों का अनुपात रहे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार-शनिवार को ज्वानिंग हो जाएगी. टीआरई-3 के सभी शिक्षक सोमवार से अपने-अपने स्कूल में ज्वाइन करेंगे और काम करेंगे. कहीं कोई परेशानी नहीं है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कई अन्य सवालों के जवाब दिए.

14 माह बाद भी ज्वाइनिंग नहीं

टीआरई-3 के शिक्षक ज्वाइनिंग नहीं होने से नाराज हैं. शिक्षक संघ ने पटना में आंदोलन का एलान कर दिया है. टीआरई-3 का विज्ञापन फरवरी 2024 मे ही आया था. चौदह महीने बाद भी स्कूल मे ज्वाइनिंग नहीं दी गई है. नौ मार्च 25 को सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान मे नियुक्ति पत्र बांटा था, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी स्कूल मे ज्वाइनिंग नहीं मिली है. बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि जिस गांधी मैदान मे मुख्यमंत्री जी ने नियुक्ति पत्र बांटा, अब स्कूल में नियुक्ति के लिए उसी गांधी मैदान मे आंदोलन करना पड़ रहा है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version