Bihar Teacher: बिहार के मिडिल स्कूलों में होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, एक-एक शिक्षक को मिलेगा प्रशिक्षण
Bihar Teacher: शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. आगामी शैक्षणिक वर्ष से वर्ग 6-8 तक कंप्यूटर की शिक्षा दी जानी है. इसके लिए कंप्यूटर के जानकार शिक्षक का होना जरूरी है. उन सभी विद्यालयों में जहां कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई होती है वहां एक शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षक के रूप में नामित करना है.
By Ashish Jha | February 24, 2025 11:14 PM
Bihar Teacher: मुजफ्फरपुर. अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा-6 से 8 में कंप्यूटर विषय को पढ़ाया जाना है. इसको लेकर शिक्षक विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ को पत्र लिखा है. जिसमें सभी मध्य विद्यालयों से एक-एक कंप्यूटर शिक्षक नामित करते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ऐसे में डीईओ-डीपीओ कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई वाले विद्यालयों में एक शिक्षक को नामित कर रिपोर्ट भेजें.
अब कंप्यूटर सीखेंगे मध्य विद्यालय के बच्चे
बताया गया है कि उन सभी विद्यालयों में, जहां वर्ग छह से आठ की पढाई होती है, वहां एक शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षक के रूप में अनिवार्य रूप से नामित करना है. यह सूची सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. यह पहल न केवल शिक्षा में तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप कुशल बनाने में भी सहायक होगी. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कंप्यूटर में दक्ष, रूचि रखने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता देते हुए कंप्यूटर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया जाना है.
लिंक और QR कोड भी प्रदान किया गया
परिषद ने यह भी निर्देश दिया है कि नामित शिक्षकों की सूची हार्ड कॉपी के साथ-साथ एक विशेष गूगल फॉर्म के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी के रूप में भी जमा कराई जाए. संबंधित लिंक और QR कोड भी प्रदान किया गया है, जिससे प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जा सके. निदेशक SCERT सज्जन आर ने इसे अति आवश्यक बताते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि निर्धारित समयसीमा (7 दिन) के भीतर शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई जाए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.