Bihar Teacher Exam: दरभंगा में 35 केंद्रों पर होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, तैयारी पूरी

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए कुल 39927 अभ्यर्थी आवंटित हैं. ये सभी लोग 24 एवं 25 अगस्त को दो पाली में होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 145 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 69 जोनल मजिस्ट्रेट और 10 उड़न दस्ता का दल को तैनात किया गया है. सुबह 6.30 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष भी काम करने लगेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2023 6:54 PM
feature

बिहार के दरभंगा में बीपीएससी द्वारा कल से होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जिले के 35 केंद्रों पर ली जायेगी. परीक्षा में कुल 39927 परीक्षार्थी आवंटित है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर और वीडियोग्राफी समेत अन्य व्यवस्था पूरी कर ली गई है. शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त, निष्पक्ष, भयमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 145 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 69 जोनल मजिस्ट्रेट और 10 उड़न दस्ता का दल को इसमें लगाया गया है. आयोजित परीक्षा 24 एवं 25 अगस्त को दो पाली में आयोजित है. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसमें पुरुष परीक्षार्थी शामिल होंगे. दूसरी पाली दोपहर 3.30 से शाम पांच बजे तक होगी. इस पाली में महिला परीक्षार्थी शामिल होंगी. 24 अगस्त को दोनों पाली में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा ली जायेगी. जबकि 25 अगस्त को दोनों पाली में भाषा (अहर्ता) विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा में 20022 पुरुष एवं 19905 महिला परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

परीक्षा केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना जरूरी

परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. फ्रीसिकिंग के पश्चात ही केंद्र में परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सुबह 6.30 बजे से समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करने लगेगा. नियंत्रण कक्ष से सभी केंद्रों की निगरानी लाइव सीसीटीवी फीड स्ट्रीमिंग से होगी.

इ- एडमिट कार्ड लेकर केंद्र पर जाना जरूरी

अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में अतिरिक्त इ -एडमिट कार्ड लेकर केंद्र में उपस्थित होना है. फेशियल पहचान के साथ अंगूठे की छाप, आइरिस स्कैन, इ-एडमिट कार्ड के क्यूआर कोड का स्कैन आदि कर परीक्षार्थी की जांच की जायेगी.

गैर मानक सामान ले जाने पर प्रतिबंध

परीक्षार्थियों के साथ-साथ परीक्षा कार्य संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षकों को भी किसी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष एवं परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में मोबाइल के साथ-साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक गजट नहीं ले जा सकेंगे.

ओएमआर शीट नहीं मिलने पर परीक्षार्थी होंगे जिम्मेवार

ओएमआर शीट पर रोल नंबर और बुकलेट सीरीज का गोला भरना अनिवार्य है. रोल नंबर व बुकलेट सीरीज का गोल नहीं भरने पर ओएमआर शीट रद्द कर दिया जायेगा. ओएमआर शीट पर किसी तरह का चिन्ह व पहचान अंकित करने पर भी उसे रद्द कर दिया जायेगा. व्हाइटनर, ब्लेड या इरेज़र का प्रयोग करना भी वर्जित है. यदि किसी परीक्षार्थी का ओएमआर शीट नहीं मिलेगा, तो माना जायेगा कि उसने खुद ही वीक्षक को उसे हस्तगत नहीं कराया है. इसे कदाचार का एक रूप माना जायेगा.

यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

परीक्षा केंद्र के आसपास 200 गज की परिधि में ठेला या खोमचा लगाने पर रोक लगा दी गई है. लोगों की सडकों पर निर्बाध और सुचारू आवाजाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट पर है. दो दिनों तक होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने पूरी तैयार कर ली है. दोनार गुमती, नाका पांच, छह, मिर्जापुर चौक, बेंता, दिल्ली मोड़, एकमीघाट, पंडासराय रेलवे गुमती, बेला मोड़, कंगबा गुमती, लोहिया चौक, स्टेशन चौक, बस स्टैंड आदि जगहों पर विशेष मॉनेटरिंग की व्यवस्था रहेगी. इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. साथ ही सड़कों पर क्विक रिस्पांस टीम मॉनेटरिंग करती रहेगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

हैरो इंग्लिश स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, सीएम लॉ कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, रोज पब्लिक स्कूल, एमआरएम कॉलेज, राज स्कूल, मुकुंदी चौधरी उवि, राजकीय पॉलिटेक्निक कादिराबाद, सुंदरपुर उच्च विद्यालय बेला, एमएआरएम बाउवि, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बाउवि, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, केएस कॉलेज, सर्वोदय उवि, मिल्लत कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बाउवि, एकरा एकडेमी, डान बास्को, कर्पूरी ठाकुर उवि, उमवि कबीरचक, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान बीएनपी 13, शफी मुस्लिम उवि, आरएनएम बाउवि, महारानी कल्याणी कॉलेज, एमएल एकेडमी, रोज पब्लिक स्कूल, जिला स्कूल, एमकेपी विद्यापति उवि, पूर्वांचल उच्च विद्यालय. डीएवी पब्लिक स्कूल, मारवाड़ी स्कूल एवं हैरो पब्लिक स्कूल कटहलबाड़ी

केंद्रों पर वीक्षकों ने किया योगदान

दरभंगा. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों के योगदान का सिलसिला बुधवार की सुबह से ही शुरू हो गया. 1862 शिक्षकों को वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. योगदान के बाद शिक्षकों को वीक्षण कार्य के लिए आयोग से प्राप्त गाइडलाइन की जानकारी दी गई. कहा गया कि परीक्षा कक्ष में ही सील बंद प्रश्न पत्र आवेदकों के समक्ष खोला जायेगा. परीक्षा समाप्ति के बाद आवेदकों के समक्ष ही प्राप्त ओएमआर शीट को सील बंद किया जायेगा. इसके बाद ही किसी भी परीक्षार्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी. किसी भी शिक्षक को मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थियों के पास केवल इ-एडमिट कार्ड, पहचान-पत्र, ब्लैक या ब्लू पेन होना चाहिए. परीक्षार्थियों के बीच क्रमवार ओएमआर सीट एवं प्रश्न पत्र बांटने के निर्देश दिए गये. बाद में अनुपस्थित छात्रों के ओएमआर एवं प्रश्न पत्र को कक्ष में ही सील कर वापस करने को कहा गया. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सतर्क रहने को कहा गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version