मिल रही ऐसी शिकायतें
पटना के कई शिक्षकों की शिकायत मिली है कि ऑनलाइन हाजिरी बनाने में शिक्षक अपनी यूजर आइडी का इस्तेमाल नहीं कर विद्यालय का यूजर आइडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा जिला शिक्षा कार्यालय को कुछ ऐसे भी शिक्षकों की शिकायत मिल रही है जिसमें महिला शिक्षिका की जगह कोई पुरुष हाजिरी बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 12 दिनों के भीतर करना होगा दाखिल खारिज मामले का निबटारा, नहीं तो विभाग CO पर करेगी कार्रवाई
पैसे देकर बनाते हैं फर्जी उपस्थिति
शिक्षा विभाग में कार्यरत कुछ ऐसे लोग है जैसे टोला सेवक, तालिमी मरकज, रसोईया या स्कूल के ही कर्मी जो उपस्थिति दर्ज करने के लिये पैसे निर्धारित कर दिया है. उस शिक्षक का वे स्थाई रूप से पासपोर्ट साइज या अन्य फोटो अपने पास रखते हैं. इस फोटो को मोबाइल फोन के कैमरे के सामने रख आनलाइन उपस्थिति दर्ज कर देते हैं. स्कूल से शिक्षक दूर रहकर ही इस तरह अपनी फर्जी उपस्थिति दर्ज करा दे रहे हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कुछ शिक्षक मार्क ऑन ड्यूटी दिखा कर स्कूल से गायब रहते हैं. कार्यरत शिक्षक की जगह दूसरे लोग द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की शिकायत मिली है. ऐसे शिक्षकों को चिन्हित भी किया गया है और उनकी पहचान भी हो गयी जल्द ही ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट