Bihar Teacher News: पैसा देकर फर्जी अटेंडेंस बनाते हैं टीचर, ऐसे फर्जी उपस्थिति करा रहे दर्ज, होगी सख्त कार्रवाई

Bihar Teacher News: पटना जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार अप्रैल महीन में कुछ ऐसे भी शिक्षक मिले हैं जो हमेशा मार्क ऑन ड्यूटी दिखा कर स्कूल से गायब रहते हैं. इस तरह के करीब 1000 शिक्षक जांच में पकड़ में आये हैं. अप्रैल महीने में मिली शिकायत में कई शिक्षक 10 दिन इन और अन्य दिन आउट सेल्फी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. वहीं कई शिक्षक आउट उपस्थिति में पुरुष शिक्षक की जगह किसी महिला ने सेल्फी के साथ उपस्थिति दर्ज करा दी है.

By Paritosh Shahi | May 18, 2025 7:29 PM
an image

Bihar Teacher News, अनिकेत त्रिवेदी: पटना जिले के सरकारी स्कूलो में पढ़ाने वाले शिक्षक फर्जी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अब शिक्षक अपनी पर्सनल आइडी के बजाये स्कूल आइडी का इस्तेमाल फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये कर रहे हैं. जबकि शिक्षा विभाग फर्जी उपस्थिति दर्जन करने वाले शिक्षकों के लिये नये-नये नियम लागू कर रही है. इसके बावजूद शिक्षक फर्जी ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए नयी तकनीक खोज ले रहे हैं.

मिल रही ऐसी शिकायतें

पटना के कई शिक्षकों की शिकायत मिली है कि ऑनलाइन हाजिरी बनाने में शिक्षक अपनी यूजर आइडी का इस्तेमाल नहीं कर विद्यालय का यूजर आइडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा जिला शिक्षा कार्यालय को कुछ ऐसे भी शिक्षकों की शिकायत मिल रही है जिसमें महिला शिक्षिका की जगह कोई पुरुष हाजिरी बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: 12 दिनों के भीतर करना होगा दाखिल खारिज मामले का निबटारा, नहीं तो विभाग CO पर करेगी कार्रवाई

पैसे देकर बनाते हैं फर्जी उपस्थिति

शिक्षा विभाग में कार्यरत कुछ ऐसे लोग है जैसे टोला सेवक, तालिमी मरकज, रसोईया या स्कूल के ही कर्मी जो उपस्थिति दर्ज करने के लिये पैसे निर्धारित कर दिया है. उस शिक्षक का वे स्थाई रूप से पासपोर्ट साइज या अन्य फोटो अपने पास रखते हैं. इस फोटो को मोबाइल फोन के कैमरे के सामने रख आनलाइन उपस्थिति दर्ज कर देते हैं. स्कूल से शिक्षक दूर रहकर ही इस तरह अपनी फर्जी उपस्थिति दर्ज करा दे रहे हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कुछ शिक्षक मार्क ऑन ड्यूटी दिखा कर स्कूल से गायब रहते हैं. कार्यरत शिक्षक की जगह दूसरे लोग द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की शिकायत मिली है. ऐसे शिक्षकों को चिन्हित भी किया गया है और उनकी पहचान भी हो गयी जल्द ही ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version