Bihar Teacher: बिहार के 8 हेडमास्टरों पर चला शिक्षा विभाग का डंडा! लगा 9.69 लाख का जुर्माना

Bihar Teacher: बिहार के सरकारी स्कूलों के 8 हेडमास्टरों पर अवैध निकासी का आरोप लगा है. अब इस मामले में शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है. सभी 8 हेडमास्टरों पर जुर्माना लगाया गया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 1, 2025 1:20 PM
an image

Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग लगातार शिक्षा गुणवत्ता और व्यवस्था को दुरूस्त करने की प्रयास में है. इसकी दिशा में कई सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. इसी बीच सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना में बड़े लेवल पर अनियमितताएं सामने आई हैं. जिले के कई स्कूलों में पिछले पांच वर्षों से अवैध निकासी का खेल चल रहा था. अब इस मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए 8 हेडमास्टरों पर जुर्माना लगाया है. विभाग की तरफ से जांच तेज करने पर आरोपी प्रधानाध्यापक पहले जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे, लेकिन वहां से कोई राहत न मिलने पर हाईकोर्ट में अपील की. लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने दर्जनों आरोपियों की याचिकाएं खारिज कर दीं. साथ ही कुछ मामलों की सुनवाई के लिए मिड डे मील योजना के निदेशक को अधिकृत किया गया.

आठ हेडमास्टरों पर 9.69 लाख का जुर्माना

मामले की जांच के बाद शिक्षा विभाग ने 8 हेडमास्टरों से 9.69 लाख रुपए जुर्माना वसूलने का आदेश दिया. साथ ही विभाग ने यह भी आदेश दिया कि तय समय में यदि राशि जमा नहीं होती है तो शिक्षकों के वेतन से कटौती की जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समस्तीपुर जिले में अब तक 70 लाख रुपए की आर्थिक अनियमितताएं सामने आई हैं, लेकिन हाईकोर्ट में अपील के कारण अब तक पूरी वसूली नहीं हो पाई है.

राज्यभर में 10 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप

बिहार के अलग-अलग जिलों को मिलाकर मिड डे मील योजना में करीब 10 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुजफ्फरपुर में 48 लाख की गड़बड़ी उजागर हुई, जिसमें से अब तक 25 लाख की वसूली बाकी है. अन्य जिलों में भी भारी वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं- पूर्वी चंपारण में 10 लाख, पश्चिम चंपारण में 20 लाख, समस्तीपुर में 45 लाख, सीतामढ़ी में 35 लाख, वैशाली में 2 लाख, अररिया में 40 लाख और मधेपुरा में 35 लाख रुपए की अवैध निकासी की बात सामने आई है. 

इन हेडमास्टरों पर लगा जुर्माना 

शिक्षा विभाग ने कई प्रधानाध्यापकों पर गड़बड़ी के आरोप में भारी जुर्माना लगाया है. जिन हेडमास्टरों पर आरोप लगे हैं उनमें सुनीता कुमारी, परमेश्वर महतो, दिलीप कुमार राय, धर्मेश कुमार, राकेश कुमार, शंभूनाथ, मनोज कुमार और अमोद कुमार शामिल हैं. इससे पहले, सिंधिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शालेपुर के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार महतो को 35,900 रुपए एक महीने के अंदर सरकारी खाते में जमा करने का आदेश दिया गया था.

ALSO READ: Teacher Transfer: कैंसर पीड़ित शिक्षकों को मिला पसंद के स्कूलों में ट्रांसफर, जानिए आपका कब होगा तबादला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version