Bihar Teacher: बिहार में पुरुष टीचर हुआ प्रेग्नेंट, शिक्षा विभाग के पोर्टल पर मैटरनिटी लीव देख हर कोई हैरान
Bihar Teacher: बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सूर्खियों में रहता है. विभाग में कभी हाजिरी को लेकर तो कभी अवकाश को लेकर बड़ा कांड हो जाता है. ताजा मामला अवकाश का है, जहां चूक से विभाग ने पुरुष शिक्षक को महिला के लिए आरक्षित अवकाश दे दिया है.
By Ashish Jha | December 24, 2024 11:56 AM
Bihar Teacher: पटना. शिक्षा विभाग की एक चूक से बिहार में बड़ा कांड हो गया है. शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को न केवल गर्भवती बना दिया, बल्कि उसकी मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) भी स्वीकृत कर दी है. मीडिया रिपोर्टों में किये गये दावों के अनुसार मामला सामने आने के बाद अब बिहार शिक्षा विभाग और टीचर का मजाक उड़ रहा है. यह मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है. यहां पर तैनात बीपीएससी से चयनित टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती घोषित कर दिया गया है.
ई शिक्षा कोष पर दर्ज हुई मैटरनिटी लीव
मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है. महिला शिक्षकों को यह छुट्टी तब मिलती है जब वह गर्भवती हों और बच्चे को जन्म देने वाली हों, लेकिन हाजीपुर में तो मामला ही पलट गया है. यहां तो पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दिया गया है. शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर जितेंद्र कुमार सिंह को मैटरनिटी लीव दिया गया है. शिक्षा विभाग की नजरों में और ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह प्रेग्नेंट हैं और छुट्टी पर हैं.
शिक्षा विभाग ने मानी गलती
हालांकि इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए यह बात कहा है कि गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ है. पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती. इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा. जिस तरीके से एक टीचर को महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी दी गई है, उससे जिले के पुरुष शिक्षकों में आक्रोश भी है और हंसी ठिठौली करने का एक अनोखा मुद्दा मिल गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.