Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग ने फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. हाल ही में आयोजित स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (II) के बाद सामने आया है कि 24 शिक्षकों के प्रमाण-पत्र संदिग्ध हैं. जांच में इन प्रमाण-पत्रों को फर्जी पाए जाने के बाद विभाग ने संबंधित शिक्षकों को 8 मई को पटना मुख्यालय में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया था. इसमें केवल 8 शिक्षक ही उपस्थित हुए बाकी 18 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. अब इन्हें 15 मई को एक और मौका दिया गया है. इस दिन भी यदि वे नहीं आए तो उनकी नौकरी पर सीधा खतरा मंडराएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें