बिहार में 100 से ज्यादा शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने इस वजह से की सख्त कार्रवाई 

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा विभाग ने लेट-लतीफी पर कड़ा रुख अपनाया है. राज्य के कई जिलों में समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले 100 से ज्यादा शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है. विभाग ने चेतावनी भी दी है.

By Anshuman Parashar | April 19, 2025 11:08 AM
feature

Bihar Teacher News: बिहार के वैशाली जिले में शिक्षा विभाग ने 110 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है, क्योंकि वे स्कूल समय पर नहीं पहुंचे थे. यह कदम शिक्षा विभाग की समयबद्धता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

DEO ने की सख्त कार्रवाई

जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर 110 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर शिक्षकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कई क्षेत्रों के शिक्षक शामिल, स्थानीय स्तर पर भी गहरी प्रतिक्रिया

इस कार्रवाई में हाजीपुर, भगवानपुर, जनदाहा, देसरी, बेलसर, महुआ, गरौल, पातेपुर, लालगंज, महनार, राजापाकर, सहदेई बुजुर्ग, राघोपुर और बिदुपुर क्षेत्रों के शिक्षक शामिल हैं. इन शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई से जिला स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, और स्थानीय अधिकारियों ने इस फैसले को एक जरूरी कदम बताया है.

ये भी पढ़े: पटना में इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जेपी गंगा पथ के इस एरिया में नहीं चलेंगी गाड़ियां

आगे की कार्रवाई के लिए चेतावनी

DEO वीरेंद्र नारायण ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह एक चेतावनी है, और अगर इन शिक्षकों ने उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया तो उन पर और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. यह कदम राज्य में सरकारी स्कूलों में समय की पाबंदी और शिक्षण गुणवत्ता को सुधारने के लिए उठाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version