Teacher Transfer: बिहार में टीचर ट्रांसफर को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए क्यों बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी?
Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया में नया अपडेट सामने आया है. शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. जानिए आखिर क्यों शिक्षा विभाग ने कमेटी गठित की और इनकी क्या जिम्मेदारी है…
By Aniket Kumar | April 12, 2025 2:19 PM
Teacher Transfer: बिहार के सरकारी स्कूलों में जिन शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए पटना जिला आवंटित किया गया है. उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. विभाग की तरफ से गठित की गई यह कमेटी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कर पांच दिनों के भीतर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद जल्द ही शिक्षकों को पोस्टिंग मिल सकती है. बता दें, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर के साथ शुक्रवार को इस कमेटी के गठन का आदेश जारी किया गया है.
कमेटी में शामिल हैं ये सदस्य
जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह कमेटी के अध्यक्ष होंगे. प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी सदस्य होंगे और माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी सदस्य सचिव के रूप में कमेटी में कार्य करेंगे.
ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया
विशेष बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों से पिछले साल 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. विशेष बीमारी से जूझ रहे आवेदकों को पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर ट्रांसफर के लिए इस साल 28 फरवरी, 24 मार्च और 30 मार्च को आदेश जारी किए गए थे. शिक्षकों की तरफ से मिले विकल्पों के अनुसार जिला आवंटन की सिफारिश की गई थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.