Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. बीते कई महीनों ने राज्य में शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की मांग कर रहे हैं. बीते लगभग 90 दिनों से शिक्षक स्थानान्तरण पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं. अब इस मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपडेट दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की नीति को बहुत जल्द हमलोग मंजूरी दे देंगे. बता दें कि ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला विभागीय स्तर पर होता है. इस नीति के लागू होते ही उन शिक्षकों को फायदा होगा, जो पति-पत्नी शिक्षक हैं या कोई टीचर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है.
संबंधित खबर
और खबरें