बिहार के शिक्षकों को अपने ट्रांसफर के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, जानिए वजह…

Bihar Teacher Transfer: बिहार में लंबे समय से अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षकों के लिए झटका देने वाली खबर है. बता दें कि शिक्षकों के ट्रांसफर में अभी देरी हो सकती है. शिक्षकों के तबादले के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही नीति को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

By Abhinandan Pandey | September 21, 2024 12:52 PM
an image

Bihar Teacher Transfer: बिहार में लंबे समय से अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षकों के लिए झटका देने वाली खबर है. बता दें कि शिक्षकों के ट्रांसफर में अभी देरी हो सकती है. शिक्षकों के तबादले के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही नीति को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. इसके संशोधन पर मंथन जारी है. बता दें कि कुछ समय पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि शिक्षकों की नई ट्रांसफर पॉलिसी इसी महीने आ जाएगी. जिसके बाद शिक्षकों में उम्मीद था कि अगले महीने से तबादले भी शुरू हो जाएंगे.

2 जुलाई को बनी थी कमिटी, 15 दिनों में रिपोर्ट देने का किया था दावा

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापना के साथ ही अनुकंपा पर नियुक्ति की नीति बनाने को लेकर 2 जुलाई, 2024 को शिक्षा विभाग द्वारा कमिटी गठित की गई थी. कमिटी गठन को लेकर जारी पत्र में कहा गया था कि 15 दिनों में कमिटी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर विभाग द्वारा निर्णय लिया जाएगा. कमिटी गठित किए ढाई महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आया है. इससे साफ है कि शिक्षकों के स्थानांतरण के साथ साथ अनुकंपा पर नियुक्ति में भी अभी देरी होगी.

Also Read: पितृपक्ष मेला में विदेशी तीर्थयात्री भी पहुंच रहे गया, पितरों का कर रहे पिंडदान

नीति का प्रारूप तैयार, संशोधन पर हो रहा विचार

बता दें कि शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में यह कमिटी गठित की गई है. इसमें माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा के निदेशक सदस्य को भी शामिल किया गया है. ये दोनों निदेशक भी अब बदल गए हैं. कमिटी की बैठक कई बार हो चुकी है. दोनों मामलों के लिए नीति का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, साथ हीं अभी संशोधन पर विचार किया जा रहा है. शायद यही वजह रही होगी कि अभी तक कमिटी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.

नए सिरे से स्थानांतरण नीति को अंतिम रूप देने पर तेजी से हो रही कार्रवाई

शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए उदार नीति तैयार की जा रही है. इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी का कहना है कि नए सिरे से स्थानांतरण नीति को अंतिम रूप देने पर तेजी से कार्रवाई शुरू की गई है. इसके बाद विभागीय प्रमुख और मंत्री के अनुमोदन के बाद नीति पर कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी. फिर इसी आधार पर शिक्षकों का पदस्थापन और स्थानांतरण किया जाएगा. साथ ही अनुकंपा पर शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो जाएगा.

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर भिड़ गए JMM-BJP के प्रवक्ता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version