इन आठ जिलों में ट्रांसफर को लेकर उठ रहे थे सवाल
दरअसल, बिहार के आठ जिले अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर में एक ही अनुमंडल है. यहां पोस्टिंग या ट्रांसफर को लेकर सवाल उठ रहे थे कि चूंकि एक जिले में एक ही अनुमंडल है, इसलिए दूसरे जिले में पोस्टिंग करनी होगी. हालांकि, मंत्री के बयान के बाद इस मामले में स्थिति बिल्कुल साफ हो गई है.
जिले के बाहर नहीं होगी पोस्टिंग
एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा कि स्थानांतरण एवं पदस्थापन नीति के तहत शिक्षकों का स्थानांतरण यथासंभव उसी जिले में किया जाएगा जहां वो पोस्टेड हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन जिलों में एक से अधिक अनुमंडल हैं, वहां भी शिक्षकों को अनुमंडल से बाहर लेकिन उसी जिले में पदस्थापित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Board Sentup Exam: जींस पहनकर पहुंचे 60 छात्रों को परीक्षा में नहीं मिली एंट्री, कॉलेज में जमकर हंगामा
सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जो लोग सक्षमता परीक्षा में पास हो गए हैं, उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित में उदार तरीके से तबादला नीति लाई गई है. जरूरत पड़ने पर इसमें संशोधन भी किया जाएगा. सुनील कुमार ने शिक्षकों से बिहार का भविष्य संवारने की अपील करते हुए कहा कि अब पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाना होगा. मंत्री ने भरोसा दिलाया की शिक्षकों को समय पर वेतन मिल रहा है और सरकार उनके हित में लगातार फैसले ले रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बगहा में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, परिजनों में कोहराम