बिहार में तीन दिवसीय ‘खेलो इंडिया वीमेंस लीग’ का हुआ रंगारंग आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

बिहार में महिला योग प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार की पशुपालन, मत्स्य संसाधन मंत्री सह पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

By RajeshKumar Ojha | August 23, 2024 6:00 AM
an image

लाइफ रिपोर्टर‍@पटना
बिहार में पहली बार पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को ‘अस्मिता ईस्ट जोन खेलो इंडिया महिला योग प्रतियोगिता’ का रंगारंग आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों की 233 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से 22 से 24 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा.

महिला योग प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार की पशुपालन, मत्स्य संसाधन मंत्री सह पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, साई केंद्र पटना के प्रमुख सोमेश्वर राव चवन, बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद, संयुक्त सचिव रानी सिंह, नेशनल ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ नेहा चौधरी सहित कई लोग इस मौके पर मौजूद रहे. मंच संचालन बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया.


योग जोड़ता है तोड़ता नहीं : रविशंकर प्रसाद

उद्घाटन के मौके पर सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. भगवान शंकर पहले योगी पुरुष हैं. दुनिया में योग की धूम है. योग जोड़ता है, तोड़ता नहीं.



गांव-गांव तक खेल को मिल रहा प्रोत्साहन : खेल मंत्री

बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आयीं खिलाड़ियों का बिहार में स्वागत है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया के तहत खेलो को बढ़ावा देने पर आभार जताया. उन्होंने राज्य में गांव-गांव तक खेल के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.



योग शरीर को निरोग रखता है : रेणु देवी

पशुपालन, मत्स्य संसाधन सह पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि योग शरीर को निरोग रखता है. स्वस्थ व्यक्ति परिवार, समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति है. यदि हम अपनी संस्कृति को लेकर अग्रसर होते है, तो राष्ट्र का भविष्य पूर्व से अधिक उज्जवल होगा.



पहले स्थान पर आने वाली विजेता को मिलेगा 10 हजार

प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और नकद राशि प्रदान की जायेगी और उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा. पहले स्थान पर आने वाली महिला खिलाड़ी को 10 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाली खिलाड़ी को आठ हजार, तीसरा स्थान पाने वाली खिलाड़ी को छह हजार, चौथा स्थान हासिल करने वाली खिलाड़ी को चार हजार और पांचवें स्थान पर आने वाली खिलाड़ी को तीन हजार रुपये मिलेंगे. इस प्रतियोगिता में 12-55 वर्ष तक की खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं.



प्रतियोगिता के इवेंट्स

1. टेडिशनल इंडिविजुअल
2. आर्टिस्टिक सिंगल
3. आर्टिस्टिक पेयर
4. रिदम पेयर
5. आर्टिस्टिक ग्रुप


किस राज्य के कितने खिलाड़ी

बिहार -92
पश्चिम बंगाल – 50
झारखंड – 50
असम – 26
अरुणाचल प्रदेश – 4
ओडिशा – 4
त्रिपुरा – 4
मेघालय – 3


छोटी-छोटी बच्चियों ने लोकनृत्यों की दी प्रस्तुति

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान छोटी-छोटी बच्चियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों के मन को मोह लिया. गीत के लय पर कला-कौशल का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. लोगों ने तालियां बजा कर उनका उत्साह बढ़ाया. वहीं, बिहार के लोकगीतों पर नृत्य कर बिहार की बेटियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.



खिलाड़ियों ने क्या कहा

खेलो इंडिया महिला योग प्रतियोगिता हमलोगों के विकास के लिए बड़ा मंच प्रदान कर रहा है. यह महिला सशक्तिकरण का बड़ा जरिया है. – नेइमिशा मन्ना, पश्चिम बंगाल



इस प्रतियोगिता से योग को लेकर लोग जागरूक होंगे. अरुणाचल प्रदेश में इसे आगे ले जाने का प्रयास करूंगी. इससे मेरा हौसला बुलंद है. उम्मीत्सी, अरुणाचल प्रदेश



मेडल जीतने लक्ष्य लेकर मैं यहां आयी हूं. ओलिंपिक में योग का शामिल किया गया है. अगले ओलिंपिक में पदक जीत कर देश का नाम रोशन करूंगी. – दीक्षिता कलिता, असम



मैं एक साल से योग का प्रैक्टिस कर रही हूं. मेरा लक्ष्य योग के माध्यम से पहचान बनाना है. योग से शरीर निरोग रहता है.
सांग्वी गुप्ता, बिहार



योग से शरीर स्वस्थ रहता है और मन को शांति मिलती है. पिछले पांच साल से योग की प्रैक्टिस कर रही हूं. इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर नेशनल स्तर पर पदक जीतना मेरा लक्ष्य है. – अनुजा कुमारी, बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version