बिहार में वज्रपात से 15 और लोगों की मौत, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर भी आसमान से काल बनकर गिरी बिजली

Bihar News: बिहार में वज्रपात से 15 और लोगों की मौत हुई है. दो दिनों में 24 लोगों की मौत ठनके की चपेट में आकर हुई. मौसम का मिजाज बिगड़ा तो आकाशीय बिजली काल बनकर गिर रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2025 7:01 AM
an image

बिहार में वज्रपात से 15 और लोगों की मौत हो गयी. बुधवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा तो आकाशीय बिजली गिरने से इन लोगों की जान गयी. अलग-अलग जिलों में ये हादसे हुए हैं. वैशाली में क्रिकेट खेल रहे दो किशोरों समेत चार लोगों के ऊपर ठनका गिरा और उनकी मौत हो गयी. गया, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद में भी वज्रपात से मौत के मामले सामने आए. बीते दो दिनों में करीब 25 लोगों की जान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गयी है.

क्रिकेट खेल रहे बच्चों की मौत

बिहार में मानसून फिर से एक्टिव हुआ है. जिससे मौसम का मिजाज बिगड़ा है. लगातार बारिश और आकाशीय बिजली के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. बुधवार को अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. वैशाली में क्रिकेट खेल रहे दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी.

ALSO READ: Bihar Rain: बिहार में मानसून अलर्ट जारी, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी दी गयी चेतावनी…

पटना में खेत में काम कर रहे लोगों की मौत

पटना के खुसरूपुर में खेत में काम कर रहे दो लोगों पर ठनका गिर गया और उनकी मौत हे गयी. नालंदा जिले में पांच लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. वहीं शेखपुरा में भी आसमान से बिजली गिरी तो एक व्यक्ति की मौत हुई है.गया में दो तो औरंगाबाद के कुटुंबा में एक व्यक्ति की जान वज्रपात से गयी है.

दो दिनों में वज्रपात से 24 लोगों की मौत

बिहार में वज्रपात से मौत के मामले बीते दो दिनों में तेजी से बढ़े. मंगलवार को ठनके की चपेट में आकर प्रदेश में 9 लोगों की मौत हुई थी. बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी किया है. बुधवार को आंकड़ा और बढ़ा. 15 लोगों की जान एक दिन में वज्रपात से गयी है. यानी बीते दो दिनों में 24 लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी.

बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

बिहार में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश और वज्रपात की संभावना अभी अगले 48 घंटे तक बनी रहेगी. लोगों को सतर्क किया गया है. मौसम बिगड़ने पर बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें और खुले में या किसी पेड़ के नीचे शरण नहीं लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version