Bihar Weather Report: बिहार का मौसम बदला है. बुधवार को बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला. पिछले कुछ दिनों से गर्मी के तेवर बढ़े हुए थे. तापमान 40 डिग्री के आसपास हर जिले में दर्ज हो रहा था. इसबीच मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हुई. कई जिलों में वज्रपात की घटना हुई है. जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हाे गयी. अलग-अलग जिलों में ये घटना हुई है.
बिहार में बारिश, वज्रपात और ओले गिरे
बुधवार को दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय समेत कई अन्य जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया था. कई जिलों में बारिश-वज्रपात और तेज हवा चलने के आसार को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया था. बुधवार को लखीसराय में ओले भी गिरे. दरभंगा, मधुबनी और बेगूसराय में आकाशीय बिजली गिरी.
ALSO READ: Bihar Weather Video: बिहार में बारिश शुरू, अपने जिले में अगले दो दिनों का मौसम जानिए…
बेगूसराय में तीन लोगों की मौत
बेगूसराय में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत की पुष्टि अबतक हुई है. अलग-अलग जिलों में ये घटना हुई है. बेगूसराय सदर के सूजा गांव में एक शख्स की मौत वज्रपात से हुई है. जबकि बलिया और भगवानपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है.
मधुबनी में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत
मधुबनी जिला में वज्रपात से अबतक तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है. अंधराठाढी प्रखंड के ननौर पंचायत स्थित अलपुरा गांव में मौसम ने करवट ली तो सुबह-सुबह ठनका गिरने से पिता-पुत्री की मौत यहां हो गयी. गांव के 62 वर्षीय जाकिर और उनकी 18 वर्षीय पुत्री आयशा की मौत तब हो गयी जब दोनों नहर के पास खेत में जमा गेहूं के बोझा को ढकने के लिए त्रिपाल लेकर पहुंचे थे. दूसरी घटना अररिया संग्राम थाना अंतर्गत पीपरोलिया गांव की है जहां दुर्गा देवी (उम्र करीब 45 वर्ष) की मौत वज्रपात से हो गयी. महिला सुबह त्रिपाल से गोइठा ढकने गई थी. लेकिन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी.
दरभंगा में झमाझम बारिश, वज्रपात से मौत
दरभंगा में भी मौसम का मिजाज बुधवार की सुबह बदला. आसमान में काले बादल छाए रहे. झमाझम बारिश शुरू हुई. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत की सूचना जिले में है.