बिहार में ठनका गिरने का Live Video रिकॉर्ड हुआ, आकाशीय बिजली से पेड़ों में लगी आग

Bihar Weather Video: बिहार में मौसम का कहर देखने को मिला. आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गयी. सहरसा और मोतिहारी में पेड़ों पर बिजली गिरी तो यह घटना मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया. वीडियो सामने आया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 11, 2025 8:21 AM
an image

बिहार में मौसम ने करवट ली तो आसमान से आफत की बारिश भी हुई. आंधी-पानी और वज्रपात ने दो दिनों में 80 लोगों की जान ले ली. वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर मौत का तांडव दिखा. इस बीच सहरसा और मोतिहारी में ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरने का वीडियो वायरल हुआ है. आकाशीय बिजली गिरी तो पेड़ में आग लग गयी.

सहरसा में पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली

पहली घटना सहरसा जिले की है जहां नगर निगम क्षेत्र के सुलिंदाबाद में बुधवार की सुबह तेज हवा और बारिश शुरू हुई. इस बीच वज्रपात और मेघगर्जन भी शुरू हो गया. आकाशीय बिजली एक ताड़ के पेड़ पर गिरी. ठनका गिरते ही पेड़ में आग लग गयी. इस घटना को देखने स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. अफरातफरी की स्थिति के बीच इसका वीडियो भी किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है. कुछ देर के बाद आग खुद ही बुझ गया.

ALSO READ: बिहार में आंधी-पानी और ठनका से 61 लोगों की मौत, आज भी भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मोतिहारी में पेड़ पर गिरा ठनका, वीडियो वायरल

मोतिहारी में भी आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिरी. रक्सौल प्रखंड के सिहोरवा गांव की यह घटना है जहां आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तेज बारिश के दौरान गांव के बीचो-बीच स्थित के ताड़ के पेड़ पर ठनका गिर गया. ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरने से आग की लपटें उठने लगी. वहीं इस घटना से घबराए वो लोग जिनका आसपास ही घर था, वो बाहर निकलकर भागने लगे. हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version