किसी होटल से कम नहीं है ये ‘कारवां’
बता दें कि, यह गाड़ी बेहद ही खास है. यह किसी होटल से कम नहीं है. वहीं, इसकी खूबियों पर नजर डालें तो, यह एक चलता फिरता होटल ही है. फ्रिज, माइक्रोवेव, एसी, गीजर, टीवी सहित एक होटल रूम में मिलने वाली सारी सुविधाएं उस गाड़ी में उपलब्ध है. उस गाड़ी की बुकिंग करके आप बिहार के साथ आस-पास के राज्यों में भी सैर कर सकते हैं. वहीं, पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऐसी दो गाड़ियां बिहार टूरिज्म के पास उपलब्ध हैं जबकि दो से तीन नई मॉडल की गाड़ियों की खरीद प्रक्रिया जारी है.
ये है गाड़ी की खासियत
‘कारवां’ को लेकर यह भी बताया गया कि, यह 7 सीटर है. एक बड़ा सा सोफा जबकि चार रिक्लाइनर सोफे हैं. एक बटन दबाते हुए यह सोफे एक बेड का रूप ले लेता है. इसमें दो टीवी, एक एसी, एक माइक्रोवेव, एक फ्रिज की भी सुविधा दी गई है. इस गाड़ी में बाथरूम के साथ-साथ गीजर की भी सुविधा है. इसके अलावा 20 मीटर का केबल भी है जिससे कहीं भी बिजली से गाड़ी को कनेक्ट किया जा सकता है. वहीं, नाइट आउट या लॉन्ग ड्राइव के लिए यह गाड़ी बेहद शानदार मानी जा रही है.
मात्र इतने रुपये में कर सकते हैं सफर
वहीं, ‘कारवां’ के भाड़े को लेकर बताया गया कि, कम से कम 250 किमी के लिए बुक किया जा सकता है. 35 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से इसका चार्ज होगा. हालांकि, यदि रात को कहीं गाड़ी रुकती है तो 500 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. कुल मिलाकर नौ से दस हजार रुपये खर्च कर आप इस गाड़ी पर 250 किमी का सफर नाइट आउट के साथ तय कर सकते हैं. वहीं, इसकी बुकिंग ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी की जा सकता है.
Also Read: Bihar News: लालू यादव के सांसद से भिखारी ने मांगा स्मार्ट फोन, बताया किससे करनी है बात