कैबिनेट में लाया जायेगा प्रस्ताव
बता दें कि, देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तर की सुविधाएं मिले, इसे लेकर यह बड़ा निर्णय लिया गया है. बिहार के टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा जल्द ही मिलने वाली है. खबर की माने तो, पर्यटन विभाग और केंद्र सरकार साथ मिलकर बिहार में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा बहाल करने की तैयारी में है. खबर यह भी है कि, इसी महीने में इससे जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा. सब कुछ सही रहा तो, कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही पर्यटकों को इसकी सुविधा भी मिल जाएगी.
इन जगहों के लिए होगा शुरू
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में पटना से गया, राजगीर, बोधगया और बेतिया स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है. हर साल लाखों की संख्या में इन जगहों पर पर्यटक आते हैं. अगर पहले चरण में इन जगहों पर सब कुछ सही रहा तो फिर अन्य पर्यटन क्षेत्रों के लिए भी हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाएगी. बता दें कि, पर्यटन विभाग की ओर से टूरिस्ट पैकेज दिए जाते हैं. इसे बुक करके पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. पटना से बेतिया वीटीआर रोड के जरिये जाने में अभी 6 घंटे का समय लग रहा है. लेकिन, हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलने से सवा घंटे में भी सफर पूरा किया जा सकेगा.
शुरूआत में आयेंगे 2 हेलीकॉप्टर
वीटीआर के अलावा अन्य बिहार के टूरिस्ट प्लेस की बात करें तो, गया जाने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है तो हेलीकॉप्टर से 30-45 मिनट में पहुंच जाएंगे. समय की बचत होने से पर्यटक एक दिन में दो-दो पर्यटन स्थलों को घूम सकेंगे. दरअसल, घूमने वाले जगहों से मात्र कुछ मिनटों की दूरी पर ही हैूलीपैड बनाए जायेंगे. खबर की माने तो, शुरूआत में 2 हेलीकॉप्टर लाए जायेंगे. जिसमें 5 लोग एक साथ सैर कर सकेंगे. ऐसे में देखना होगा कि, कैबिनेट की स्वीकृति कब तक मिल पाती है. ऐसा होने से बिहार टूरिज्म में एक नया आयाम जुड़ जायेगा.
Also Read: Bihar Train News: रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का आया नया शेड्यूल, जानिए संशोधित टाइमिंग