Bihar Train: दानापुर-लोकमान्य तिलक समेत 08 जोड़ी चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम टेबल

Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलने लगी है. जिसे देखते हुए रेलवे ने दानापुर-लोकमान्य तिलक समेत 08 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Radheshyam Kushwaha | March 27, 2025 9:57 PM
an image

Bihar Train: पटना. गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दानापुर से लोकमान्य तिलक समेत 08 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

कौन सी ट्रेन कब चलेगी

  • गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और रविवार को दानापुर से 19.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 09 अप्रैल से 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और रविवार को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 01145 सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल 07 अप्रैल से 23 जून तक सीएसएमटी, मुंबई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे खुलकर तीसरे दिन 02.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से 21.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर गुरुवार को 06.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 10 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 01155 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01156 दानापुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल 12 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 20.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल 03 मई से 28 जून, 2025 तक पुरी से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल 04 मई से 29 जून सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पटना से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक रानी कमलापति से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

Also Read: Darbhanga Airport: दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना 22 विमानों की होगी आवाजाही, समर शेड्यूल जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version