बिहार में पलटने से बची ट्रेन, पटरी पर रची गयी थी साजिश, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा…

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में पटरी पर साजिश रची गयी थी और ट्रेन को पलटाने की मंशा थी. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 24, 2024 10:01 AM
feature

Bihar News: बिहार में ट्रेन को पलटने की साजिश रची गयी थी. बीती देर शाम को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर डीएमयू ट्रेन 07561 हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. पटरी पर किसी ने लोहे का सरिया रख दिया था. जब ट्रेन इस सरिये से टकरायी तो तेज आवाज उठी और जोर का झटका लगा. ड्राइवर की सूझबूझ काम आयी और किसी तरह एक अनहोनी टल गयी. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू हुई.

कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर बड़ा हादसा टला

कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर बुधवार की देर शाम को जब कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 रानीपतरा स्टेशन से खुली तो करीब 900 मीटर आगे बढ़ने पर ही अचानक ट्रेन में जोरदार झटका लगा. दरअसल ट्रेन के पहिए में लोहे का एक सरिया उलझ गया था. जब तेज आवाज उठी और झटके से ट्रेन रूकी तो अंदर बैठे सभी यात्री सहम गए. ट्रेन पैसेंजर से खचाखच भरी हुई थी. बोगी में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. ड्राइवर खुद हैरान थे. उन्होंने पूरी बात बतायी.10 एमएम का दो सरिया ट्रेन के चक्के के बीच फंस गया था.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर-कटिहार में मौसम बदला, इन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी…

ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाला

ट्रेन के ड्राइवर ने कहा कि गनीमत है कि बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन स्टेशन से खुली ही थी इसलिए स्पीड उस हिसाब से नहीं थी जो बीच रास्ते में रहती है. अगर स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल, ड्राइवर ने यहां सूझबूझ से काम लिया और बिना समय गंवाए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे ट्रेन रूक गयी. पहिया रेल की पटरियों से उतरता इससे पहले ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया.

ट्रेन के चक्के में फंसा था सरिया

वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की.घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की गयी. उच्च अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजने की बात उन्होंने कही. मिली जानकारी के अनुसार, जब ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका तो गार्ड टार्च लेकर नीचे उतरे. देखा कि लोहे का एक सरिया ट्रेन के पहिए में फंसा हुआ है. सरिया इस कदर पहिया में जा फंसा था कि इसे निकालने में 5 मिनट से अधिक का वक्त लग गया. वहीं घटना के बाद रेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गयी है.

एडीआरएम बोले…

कटिहार- पूर्णिया रेल खंड के रानीपतरा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिया रखने के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी. लेकिन घटना टल गयी. इस मामले को लेकर जांच का निर्देश दिया गया है. घटना संयोग वश थी या साजिश जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

एमके सिंह, एडीआरएम, कटिहार रेल मंडल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version