Bihar Train: सैर की चाह सफर बनी टेंशन, ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट, विमान किराया में लगी आग

Bihar Train: गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत होते ही पर्यटकों का रुख पहाड़ी इलाकों की ओर बढ़ गया है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बिहार समेत अन्य राज्यों के लोग तेजी से हिल स्टेशनों की ओर रुख कर रहे हैं. खासकर पटना से चलने वाली शिमला, देहरादून, जम्मू और नॉर्थ-ईस्ट की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें या तो पूरी तरह भर चुकी हैं या उनमें लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है.

By Radheshyam Kushwaha | May 24, 2025 4:05 PM
feature

Bihar Train: रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 15 जून तक की लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. कई ट्रेनों में ‘नो रूम’ की स्थिति बन गयी है, यानी अब उसमें टिकट बुक कर पाना संभव नहीं है. देहरादून होकर जाने वाली नैनीताल और मसूरी की ट्रेनों की डिमांड सबसे अधिक है. साथ ही जम्मू-कश्मीर और असम जैसे ठंडे प्रदेशों की ओर भी यात्रियों का रुझान काफी बढ़ा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ विशेष ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे बिना कन्फर्म टिकट यात्रा न करें.

तीन दर्जन चलायी जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें

इन ट्रेनों में ट्रेन नंबर 12327 हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13019 काठ गोदाम एक्सप्रेस शामिल हैं जिनमें आगामी 31 मई तक स्लीपर क्लास में नो रूम और एसी 3 में 45 से अधिक वेटिंग चल रही हैं. जबकि ट्रेन नंबर 12355 अर्चना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12424 पटना गुवाहाटी डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल और ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में 10 जून तक स्लीपर व एसी में सीट खाली नहीं है. इन ट्रेनों के स्लीपर क्लास में 80 से अधिक वेटिंग चल रही हैं. कमोवेश यही स्थिति वापसी की भी है. हालांकि समर स्पेशल ट्रेनों में कुछ राहत दिला रही हैं. दूसरी ओर राहत देने के लिए रेलवे की ओर से करीब तीन दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

भारत-पाकिस्तान में तनाव खत्म होते ही अब बढ़ने लगी संख्या

जम्मू, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, गुवाहाटी, गोवा आदि पर्यटन स्थलों पर जाने वाली संबंधित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी लंबी चल रही है, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि शिमला और आसपास के हिल स्टेशन इस समय पर्यटकों से खचाखच भरे हुए हैं. हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीते कुछ दिनों में पर्यटकों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब हालात सामान्य होने के साथ ही सैलानियों की आमद फिर से तेज हो गयी है.

सिक्किम, मिजोरम, मेघालय समेत नॉर्थ इस्ट जाने वाली ट्रेनें भी फुल

पटना जंक्शन से नॉर्थ इस्ट की तरह जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और पटना गुवाहाटी डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में सीट फुल हो चुकी हैं, और टिकट लेने पर वेटिंग दिया जा रहा है. नॉर्थ-इस्ट की तरफ पड़ने वाले हिल स्टेशनों पर जाने के लिए गुवाहाटी तक ट्रेन से जाना पड़ता है. वहां से निजी साधन या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सेवन सिस्टर्स के नाम से मशहूर मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और नागालैंड प्रदेशों में प्राकृतिक की सुंदरता से भरपूर हिल स्टेशन के लिए लोग पटना सहित आसपास के जिलों से जाते हैं.

जम्मू व नैनीताल जाने वाली ट्रेनों में भी मारामारी

बिकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के अलावा पटना जंक्शन से उत्तरांचल के हिल स्टेशनों पर भी पर्यटक जाते हैं. हावड़ा से होकर पटना के रास्ते चलने वाली उपासना एक्सप्रेस के अलावा हाजीपुर के रास्ते काठगोदाम व नैनीताल जाने वाली ट्रेनों में भी मारामारी चल रही है. इतना ही नहीं पटना से न्यू जलपाइगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में मई के कुछ दिनों में तो वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है. 15 जून के बीच-बीच के कुछ दिनों में कंफर्म टिकट मिल रहा है.

क्यों खास है ये स्पेशल ट्रेनें

हर साल गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में भीड़ के चलते यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट और टिकट न मिलने की समस्या झेलनी पड़ती है. कई लोग प्लानिंग करके भी अपनी मनपसंद जगहों पर जाने की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाते. पूर्व मध्य रेलवे ने इसका ख्याल रखते हुए ही समर स्पेशल ट्रेन चलाई है. इन अतिरिक्त ट्रेनों से खासकर बिहार से बाहर काम करने वाले लोगों और छात्रों को बड़ी राहत मिल रही है. वर्तमान में अधिकांश समर स्पेशल ट्रेनों में सीट खाली हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गर्मी के मौसम में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की निगरानी और रिजर्वेशन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शिमला, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और हर साल गर्मियों में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होता है, ऐसे में रेलवे विभाग ट्रेनों की समयबद्धता और यात्रियों की सुविधाओं के लिए सजग है. अलग-अलग जगहों के लिए करीब दो दर्जन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रहीं अतिरिक्त ट्रेनें

गर्मियों की छुट्टियों में जैसे ही तापमान चढ़ा, पर्यटकों का रुझान हिल स्टेशनों और ठंडी जगहों की ओर तेजी से बढ़ा है. इसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नियमित और समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. पटना और बिहार के अन्य प्रमुख स्टेशनों से जम्मू, गुवाहाटी, ऋषिकेश, सिकंदराबाद और अन्य गंतव्यों के लिए ट्रेनें या तो पूरी तरह बुक हैं या वेटिंग लिस्ट में चल रही हैं. यहां पर प्रमुख ट्रेनों की सूची और उनके संचालन की जानकारी दी जा रही है-

  1. जम्मू, कटरा व ऋषिकेश के लिए नियमित ट्रेनें
  • अर्चना एक्सप्रेस (पटना–जम्मू तवी)
  • हिमगिरी एक्सप्रेस
  • हमसफर एक्सप्रेस (कोलकाता–जम्मू तवी)
  • राजगीर–ऋषिकेश एक्सप्रेस
  • राजगीर–जम्मू तवी–कटरा एक्सप्रेस
  1. गुवाहाटी और पूर्वोत्तर के लिए ट्रेनें
    बिकानेर–कामाख्या एक्सप्रेस
    कामाख्या–दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
    ओखा–गुवाहाटी एक्सप्रेस
    नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
    डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

ये हैं समर स्पेशल ट्रेनें

उत्तर भारत के लिए:
मुजफ्फरपुर–आनंद विहार समर स्पेशल (05219/05220)
चलने का दिन: सप्ताह में एक बार (शनिवार/रविवार)
मार्ग: पाटलिपुत्र के रास्ते

  1. चंडीगढ़–पटना स्पेशल (04504/04503)
    चंडीगढ़ से: हर गुरुवार रात 11:35 बजे
    पटना आगमन: शुक्रवार रात 10:10 बजे
    वापसी: शुक्रवार रात 10:45 बजे पटना से, शनिवार रात 11:10 बजे चंडीगढ़ आगमन
    मार्ग: डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद
  2. ऋषिकेश–मुजफ्फरपुर स्पेशल (04302/04301)
    चलने का दिन: हर मंगलवार
    योग नगरी ऋषिकेश से दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान
    गले दिन दोपहर 1:00 बजे मुजफ्फरपुर आगमन
    मार्ग: हाजीपुर, छपरा, बलिया, वाराणसी, लखनऊ

पश्चिम भारत के लिए

दानापुर–भगत की कोठी स्पेशल (04813/04814)
परिचालन अवधि: 23 अप्रैल – 26 जून
भगत की कोठी से: हर बुधवार शाम 5:20 बजे
दानापुर आगमन: गुरुवार शाम 5:15 बजे
वापसी: गुरुवार शाम 6:45 बजे, शनिवार तड़के 1:00 बजे भगत की कोठी पहुंच

दक्षिण भारत के लिए

मुजफ्फरपुर–सिकंदराबाद स्पेशल (05293/05294)
दानापुर–सिकंदराबाद स्पेशल (07648/07647)
रक्सौल–सिकंदराबाद स्पेशल (07052/07051)
उधना–गया स्पेशल (09039)
चलने की तिथि: 23 मई – 27 जून
सप्ताह में हर शुक्रवार

ये भी है स्टेशल ट्रेन

चंडीगढ़–पटना स्पेशल (04504) : 24 अप्रैल – 29 मई तक हर गुरुवार
पटना–चंडीगढ़ स्पेशल (04503): 25 अप्रैल – 30 मई तक हर शुक्रवार

Also Read: पटना के नये टर्मिनल से भी बड़ा होगा बिहटा एयरपोर्ट का टर्मिनल, पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे शिलान्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version