Bihar Train: अब सहरसा से गुजरात की होगी सीधी यात्रा, सप्ताह में 6 दिन चलेगी बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन

Bihar Train: सहरसा से गुजरात की सीधी यात्रा अब कर सकेंगे. क्योंकि सप्ताह में 6 दिन बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बरौनी पहुंचने के बाद सहरसा जंक्शन तक स्पेशल बनकर चलेगी.

By Radheshyam Kushwaha | April 28, 2025 9:49 PM
feature

Bihar Train: बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन को स्पेशल के रूप में मिली है. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते बरौनी और सहरसा के मध्य 1 मई से सप्ताह में छह दिन स्पेशल ट्रेन 05222/05221 का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन गाड़ी संख्या 19484/19483 बरौनी-अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के रैक का उपयोग करते हुए किया जायेगा. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित इकाेनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे. यहां बता दें कि बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बरौनी पहुंचने के बाद सहरसा जंक्शन तक स्पेशल बनकर चलेगी.

शुक्रवार को छोड़ सभी दिन चलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल 1 मई से 31 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन (शुक्रवार को छोड़कर) बरौनी से शाम 6:40 बजे खुलकर, 6.58 बजे बेगुसराय, 7.35 बजे खगड़िया, 8.08 बजे मानसी, 8.38 बजे सिमरी बख्तियारपुर रूकते हुए रात्रि 9:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल 2 मई से 1 अगस्त तक सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) सहरसा से शाम 4:40 बजे खुलकर 4.58 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 5.55 बजे मानसी, 6.07 बजे खगड़िया, 6.42 बजे बेगुसराय रूकते हुए 7.25 बजे बरौनी पहुंचेगी.

गुजरात के लिए सहरसा से मिली पहली ट्रेन

अब गुजरात जाने के लिए कोसी क्षेत्र के लोगों को बरौनी या पटना नहीं जाना पड़ेगा. अब सहरसा से ही गुजरात के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी. बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन काे स्पेशल के रूप में सहरसा जंक्शन को दिया गया है. हालांकि यह ट्रेन सहरसा से बरौनी तक स्पेशल नंबर के रूप में जायेगी. इसके बाद बरौनी से अहमदाबाद पूर्व के नंबर अनुसार एक्सप्रेस बनकर चलेगी.

यात्रियों को दो बार कटाना पड़ेगा टिकट

एक ही ट्रेन में सहरसा से गुजरात जाने के लिए यात्रियों को दो बार टिकट कटाना पड़ेगा. पहले सहरसा से बरौनी जंक्शन तक स्पेशल के रूप में किराया भरना पड़ेगा. उसके बाद बरौनी से गुजरात के लिए अलग से आरक्षित श्रेणी का रिजर्वेशन लेना होगा.

सामान्य कोच के यात्रियों को होगा फायदा

सहरसा से गुजरात के लिए सफर में दो बार टिकट सिर्फ आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को ही लेना पड़ेगा जबकि सामान्य कोच के यात्रियों को एक बार ही टिकट लेना पड़ेगा.

Also Read: Bihar News: 30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स पर 5 और ट्रेड लाइसेंस पर 10 फीसदी की छूट, पुराने टैक्स पर हर महीने इतना लगेगा जुर्माना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version